/newsnation/media/media_files/2025/12/16/sunny-deol-border-2-teaser-out-know-why-story-is-different-from-border-2025-12-16-15-22-21.jpg)
Photograph: (T-Series / J. P. Films)
Border VS Border 2: बॉलीवुड में देशभक्ति की फिल्मों का जिक्र होता है, तो बॉर्डर का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है. साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई को बड़े पर्दे पर अमर कर दिया था. सनी देओल (Sunny Deol) का जोशीला अंदाज, सैनिकों की कुर्बानी और भावनाओं से भरी कहानी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. बॉर्डर एक सीमित इलाके में लड़ी गई जंग की कहानी थी, जिसमें भारतीय थल सेना के साहस को केंद्र में रखा गया था.
ये होगी बॉर्डर 2 की कहानी
अब करीब तीन दशक बाद बॉर्डर 2 उसी युद्ध की पृष्ठभूमि में एक नई और अलग कहानी लेकर आ रही है. ये फिल्म लोंगेवाला की कहानी को दोहराने के बजाय साल 1971 की एक और अनकही वीरगाथा पर फोकस करती है. इस बार खास बात ये है कि कहानी सिर्फ आर्मी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि थल, नौसेना और वायुसेना, तीनों सेनाओं की संयुक्त ताकत को दिखाया जाएगा. वहीं, इस फिल्म में सनी देओल नए किरदार में नजर आएंगे, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अलग-अलग सेनाओं के जवान बनकर देश के लिए लड़ते दिखेंगे.
'आसमान से, जमीन से, समुंदर से'
बॉर्डर 2 का टीजर आते ही साफ हो गया है कि फिल्म का स्केल पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है. सनी देओल की दमदार आवाज में बोला गया डायलॉग कि, 'आसमान से, जमीन से, समुंदर से' इस बात का संकेत देता है कि इस बार दुश्मन को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा. जहां 'बॉर्डर' एक मोर्च की कहानी थी, वहीं 'बॉर्डर 2' पूरे युद्ध के जज्बे, रणनीति और तीनों सेनाओं की एकजुट ताकत को बड़े पर्दे पर पेश करने का वादा करती है.
ये भी पढ़ें- Border 2 Teaser: पाकिस्तान को मजा चखाने अपनी फौज लेकर आए सनी देओल, बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
ये भी पढ़ें: बेहद यूनिक है टीवी की पार्वती की बेटी का नाम, जानिए क्या है 'Virika' का असली मतलब?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us