/newsnation/media/media_files/2025/12/16/border-2-2025-12-16-13-27-34.jpg)
Border 2 Photograph: (T-series)
Border 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और वरुण धवन (Varun Dhawan) लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, तब से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे. वहीं, एक-एक करके जब फिल्म के पोस्टर जारी होने लगे तो इससे लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. वहीं, अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है. जिसने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. आइए जानते हैं, कैसा है टीजर.
तीनों सेनाओं को लेकर आए सनी देओल
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस बार फिल्म में थल, नौसेना और वायु सेना तीनों को एक साथ पाकिस्तान छक्के छुड़ाते हुए दिखाया गया है. टीजर की शुरुआत होती है सनी देओल की आवाज से, जिसमें वो कहते हैं- 'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से समुंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखें डालकर कहेगा, हिम्मत है तो आगे आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान.' इस डायलॉग के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और वरुण धवन (Varun Dhawan) जोशीले अंदाज में दिख रहे हैं, जो थल, नौसेना और वायु सेना की ओर से देश के लिए लड़ रहे हैं.
इस खास मैके पर रिलीज हुई टीजर
बॉर्डर 2 में 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध से जुड़ी असल घटनाओं के बारे में दिखाया गया है. यहीं वजह है कि फिल्म के टीजर को विजय दिवस के दिन रिलीज किया गया है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं, मेजर होशियार सिंह दहिया के रोल में वरुण धवन नजर आ रहे हैं और दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी मुख्य किरदार में हैं. इनके अलावा सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम रोल में हैं. बता दें, बॉर्डर 1997 के क्लासिक बॉर्डर का सीक्वल है और ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- विक्की-कैटरीना के बेटे को देख फूली नहीं समाई आलिया भट्ट, एक्ट्रेस का रिएक्शन हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us