/newsnation/media/media_files/2025/12/16/vicky-alia-2025-12-16-12-02-25.jpg)
Vicky-Alia Photograph: (Filmfare)
Alia Bhatt-Vicky Kaushal Photo Viral: 15 दिसंबर को मुंबई में छठा फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स (Filmfare OTT Awards 2025) का सेलिब्रशन हुआ. जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आए थे और दोनों का एक स्पेशल मूमेंट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दरअसल, विक्की और आलिया की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की ने अपने क्यूट बेटे की तस्वीर आलिया को दिखाई है.
विक्की ने दिखाई बेटे की फोटो?
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आए. दोनों इस इवेंट में ब्लैक कलर का आउटफिट पहने दिखें और उनका लुक बेहद शानदार लगा. इसी दौरान विक्की अपने फोन में आलिया भट्ट को कुछ दिखाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर एक्ट्रेस का मुंह खुला रह जाते हैं और वो बेहद खुश नजर आती है. एक्ट्रेस के रिएक्शन को देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि विक्की ने आलियाको अपने न्यू बॉर्न बेटे की तस्वीरें दिखाई है. फिल्म फेयर ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए यही कैप्शन दिया है कि विक्की ने आलिया को बेटे की तस्वीर दिखाई.
कब पैरेंट्स बने थे विक्की-कैटरीना?
ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2025: डेब्यू करते ही छाया कपूर खानदान का लाडला, इन सेलेब्स ने भी जीता अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
ये भी पढ़ें- 16 की उम्र में छोड़ा घर, ठुकराई भंसाली की फिल्म, फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रोमांस कर बटोरी सुर्खियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us