Filmfare OTT Awards 2025: डेब्यू करते ही छाया कपूर खानदान का लाडला, इन सेलेब्स ने भी जीता अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2025: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 की अनाउंसमेंट हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन सेलेब्स को किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?

Filmfare OTT Awards 2025: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 की अनाउंसमेंट हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन सेलेब्स को किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Filmfare OTT Awards 2025

Filmfare OTT Awards 2025 Photograph: (Social Media)

Filmfare OTT Awards 2025: साल 2025 का अंत होने वाला है और ऐसे में अपने काम के लिए सेलेब्स को अवॉर्ड मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 15 दिसंबर को मुंबई में छठा फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स का सेलिब्रशन हुआ. जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान वेब ओरिजिनल फिल्मों और सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस, दमदार कहानी के लिए सम्मानित किया गया. अब हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि किसे-किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिला है? तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

डेब्यू करते ही छाए कपूर खानदान के लाडले

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में ओटीटी पर डेब्यू करते ही कपूर खानदान के  लाडले जहान कपूर (Zahan Kapoor) छा गए हैं. जहान ने फिल्म  'ब्लैक वॉरंट' के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) सीरीज क्रिटिक्स ड्रामा का अवॉर्ड अपने नाम किया. आपको बता दें कि जहान करीना और रणबीर कपूर के कजिन भाई है. दरअसल, जहान  शशि कपूर के पोते और एक्टर कुणाल कपूर के बेटे हैं. वहीं, अपनी इस जीत के बारे में जूम संग बातचीत में जहान ने कहा- 'इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया फिल्मफेयर, विक्रम सर का शुक्रिया, सत्यांशु सर शुक्रिया हम सबके लिए ये शो बनाने के लिए. हर उस इंसान का भी धन्यवाद, जिसने इसके लिए काम किया था. हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद, हमपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.'

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड? 

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का  अवॉर्ड अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को फिल्म 'स्टोलन' (Stolen) के लिए मिला. इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. बता दें, स्टोलन एक सर्वाइवल फिल्म है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​ने फिल्म 'मिसेज' (Mrs) में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) का अवॉर्ड जीता. वहीं, अनन्या पांडे को अपनी कॉमेडी सीरीज कॉल मी बे के लिए बेस्ट एक्टर, फीमेल का अवॉर्ड मिला.

Filmfare OTT Awards 2025 Full Winners List-

बेस्ट सीरीज- ब्लैक वारंट
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज - विक्रमादित्य मोटवाने, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, एम्बिएका पंडित और रोहिन रवींद्रन (ब्लैक वारंट)
बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) - पाताल लोक सीजन 2
बेस्ट डायरेक्टर: सीरीज (क्रिटिक्स) - अनुभव सिन्हा (IC 814: द कंधार हाईजैक), नागेश कुकुनूर (द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा -  जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीजन 2)
बेस्ट एक्टर (मेल), सीरीज, क्रिटिक्स: ड्रामा - जहान कपूर (ब्लैक वारंट)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा - मोनिका पंवार (खौफ)
बेस्ट एक्टर (फीमेल), सीरीज, क्रिटिक्स: ड्रामा -  रसिका दुगल (शेखर होम)
बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल) -  रात जवान है (सुमीत व्यास)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी - वरुण सोबती (रात जवान है), स्पर्श श्रीवास्तव (दुपहिया)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी -  अनन्या पांडे (कॉल मी बे)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा -  राहुल भट्ट (ब्लैक वारंट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा - तिलोत्तमा शोम (पाताल लोक- सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी - विनय पाठक (ग्राम चिकित्सालय)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी -  रेणुका शहाणे (दुपहिया)
बेस्ट (नॉन फिक्शन) ओरिजिनल (सीरीज/स्पेशल) - एंग्री यंग मेन (नम्रता राव)
बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल -  गर्ल्स विल बी गर्ल्स
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म -  शुचि तलाती (गर्ल्स विल बी गर्ल्ज)
बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म: क्रिटिक्स - बोमन ईरानी (द मेहता बॉयज)

ये भी पढ़ें- वो 'मनहूस' टाइटल, जिससे बनी 9 बॉलीवुड फिल्मों का हुआ बुरा हाल, कोई हुआ लापता तो किसी का हुआ करियर खत्म!

Ananya Panday Sanya Malhotra Abhishek Banerjee Filmfare OTT Awards 2025 Zahan Kapoor
Advertisment