/newsnation/media/media_files/2025/12/15/bollywood-unluckiest-title-2025-12-15-20-12-23.jpg)
Bollywood Unluckiest Title
Bollywood Unluckiest Title: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनका नाम एक जैसा रहा, लेकिन कहानी और किरदार अलग-अलग थे. कुछ मामलों में एक ही टाइटल कई फिल्मों के लिए लकी साबित हुआ, तो कुछ टाइटल ऐसे भी रहे, जिन्हें इंडस्ट्री में अनलकी माना जाने लगा. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही फिल्म टाइटल के बारे में बता रहे हैं, जिस पर बीते करीब 45 सालों में बनी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.
इस टाइटल से बनी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से किसी एक एक्टर का करियर ठहर गया, कोई मानसिक दबाव में चला गया, तो कहीं मेकर्स को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस टाइटल को लेकर एक तरह की धारणा बन गई.
बॉक्स ऑफिस पर हुआ नुकसान
दरअसल, हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं, वो टाइटल है ‘कर्ज’. इस नाम से बॉलीवुड में पहली फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन सुभाष घई ने किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, राज किरण, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल नजर आए थे. आज भले ही ‘कर्ज’ को कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल हो चुका हो, लेकिन रिलीज के समय यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी और उस दौर में महज करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.
ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि फिल्म के खराब प्रदर्शन का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा और वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे. हालांकि, वक्त के साथ फिल्म की लोकप्रियता बढ़ती गई, लेकिन इसके फ्लॉप होने से इस टाइटल को लेकर नकारात्मक चर्चा शुरू हो गई थी.
राज किरण का अचानक गायब होना बना रहस्य
‘कर्ज’ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता राज किरण भी लंबे समय से चर्चा में रहे हैं. वह करीब 31 साल पहले अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. उनकी आखिरी फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. बाद में उनके बारे में कई तरह की अफवाहें सामने आईं, जिनका परिवार ने खंडन किया. 2011 में राज किरण की बेटी ने बताया था कि उनके पिता बेहद निजी स्वभाव के थे और परिवार को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे.
सनी देओल और हिमेश रेशमिया की ‘कर्ज’
साल 2002 में फिल्म ‘कर्ज: द बर्डन ऑफ ट्रुथ’ रिलीज हुई, जिसमें सनी देओल और शिल्पा शेट्टी नजर आए. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और करीब 15 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी.
इसके बाद 2008 में ‘कर्ज’ का रीमेक ‘Karzzzz’ बनाया गया, जिसमें हिमेश रेशमिया लीड रोल में थे. करीब 24 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही कमा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म से जुड़े मेकर्स को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी नजर आई थीं और इस असफलता के बाद उनके फिल्मी करियर की रफ्तार भी धीमी पड़ गई.
‘कर्ज’ नाम से बनीं कुल 9 फिल्में, सभी रहीं असफल
इन फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में बनीं, जिनके टाइटल में ‘कर्ज’ शब्द शामिल था, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. इनमें ‘कर्ज तेरे खून का’, ‘दूध का कर्ज’ (1990), ‘प्यार का कर्ज’, ‘कर्ज चुकाना है’, ‘महान कर्ज’ और ‘दूध का कर्ज’ (2016) शामिल हैं. बताया जाता है कि इनमें से कुछ फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. ऐसे में लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से ‘कर्ज’ शब्द को बॉलीवुड में एक अनलकी टाइटल के रूप में देखा जाने लगा, और यही कारण है कि समय के साथ मेकर्स इस नाम से दूरी बनाने लगे.
ये भी पढ़ें: जो ना कर सके बॉलीवुड के स्टार, वो कर गए भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, जानें पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us