जो ना कर सके बॉलीवुड के स्टार, वो कर गए भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, जानें पूरा मामला

Bhojpuri Star Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपने करियर में एक नया और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

Bhojpuri Star Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपने करियर में एक नया और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhojpuri superstar Nirahua get international film murga trophy

Bhojpuri Star Dinesh Lal Yadav Nirahua

Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ अपनी फिल्मों और सुपरहिट गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जी हां, फैंस के बीच उनका क्रेज खूब देखने को मिलता है. वहीं दिनेश लाल यादव का लोकप्रिय गाना ‘मरून कलर सड़िया’ 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. इसके अलावा, आम्रपाली दुबे के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं.

Advertisment

वहीं, भोजपुरी सिनेमा के अलावा निरहुआ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. जी हां, वो चर्चित वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ में नजर आ चुके हैं. इसी बीच अब निरहुआ अपने करियर में एक नया और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं.

क्या हॉलीवुड डेब्यू करेंगे निरहुआ?

हालांकि, निरहुआ के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ को अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग रांची में की जा रही है. फिल्म का निर्देशन शशि वर्मा कर रहे हैं. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने का काम करेगी.

इंटरनेशनल मंच पर प्रदर्शित होगी फिल्म

फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब वह किसी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे, जिसका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया जाएगा. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट में निरहुआ के साथ प्रद्युम्न नायक नजर आएंगे. इसके अलावा चाइल्ड आर्टिस्ट शौर्य राज भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता नलिनी सिन्हा, चंदन आनंद, मनीषा वर्मा और मुकेश गिरी हैं.

भोजपुरी से बॉलीवुड और ओटीटी तक का सफर

दिनेश लाल यादव न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. वह ‘हीरो वर्दीवाला’, ‘पूर्वांचल’, ‘माई’ और ‘अजय: एक योगी की अनकही कहानी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं. ओटीटी पर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘स्कैम 2003’ से मिली.

ये भी पढ़ें: Netflix पर छाई कुणाल खेमू की वेब सीरीज, रिलीज होते ही नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

Nirahua Dinesh Lal Yadav
Advertisment