/newsnation/media/media_files/2025/12/15/kunal-kemmu-web-series-single-papa-trending-at-number-1-in-netflix-2025-12-15-18-18-03.jpg)
Netflix Trending Web Series
Netflix Trending Web Series: नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, लेकिन इस बीच कुणाल खेमू की नई सीरीज ‘सिंगल पापा’ दर्शकों का खास ध्यान खींच रही है. जी हां, हल्की-फुल्की कहानी होने के बावजूद यह सीरीज इतनी दमदार है कि रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी है.
‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. छह एपिसोड की यह सीरीज आधुनिक परिवार व्यवस्था और पेरेंटिंग को बेहद सरल और भावनात्मक अंदाज में पेश करती है. कहानी एक आम आदमी की है, जो अचानक एक बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेता है और धीरे-धीरे खुद को उस जिम्मेदारी के लिए बदलने की कोशिश करता है.
‘सिंगल पापा’ की कहानी
यह ड्रामा-कॉमेडी सीरीज गौरव गेहलोत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार कुणाल खेमू निभा रहे हैं. गौरव एक ऐसा इंसान है जो आमतौर पर जिम्मेदारियों से बचता रहता है. लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब एक दिन वह अपनी कार की पिछली सीट पर अचानक एक छोटे बच्चे को पाता है. बच्चे से जुड़ाव इतना गहरा हो जाता है कि वह उसे गोद लेने का फैसला कर लेता है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/kunal-kemmu-2025-12-15-18-10-30.jpg)
गौरव का यह फैसला उसके परिवार के लिए चौंकाने वाला होता है. हर कोई उसे अपनी-अपनी सलाह देता है. वहीं, एडॉप्शन एजेंसी के नियमों को पूरा करने की जद्दोजहद के बीच एजेंसी में काम करने वाली मिसेज नेहरा इस फैसले के खिलाफ नजर आती हैं. उनका मानना है कि एक अकेला पिता बच्चे की सही परवरिश नहीं कर सकता और पालन-पोषण में कई गलतियां हो सकती हैं.
दमदार अभिनय ने जीता दर्शकों का दिल
कुणाल खेमू ने अपने किरदार को बेहद सहज और संवेदनशील अंदाज में निभाया है, जिससे दर्शक उनसे आसानी से जुड़ाव महसूस कर पा रहे हैं. सीरीज में मनोज पाहवा और आयशा राजा मिश्रा गौरव के माता-पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनका अभिनय भी खूब सराहा जा रहा है. फिलहाल नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में ‘सिंगल पापा’ पहले नंबर पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: जया बच्चन के बयान पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- 'पैप्स को कुछ बोला तो नीले ड्रम में बिठा दूंगी'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us