/newsnation/media/media_files/2025/12/15/rakhi-sawant-warns-jaya-bachchan-2025-12-15-17-24-28.jpg)
Rakhi Sawant Warns Jaya Bachchan
Rakhi Sawant Warns Jaya Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों जया बच्चन के उस बयान को लेकर चर्चा तेज है, जिसमें उन्होंने पैपाराजी पर नाराजगी जाहिर की थी. जया बच्चन ने न सिर्फ पैप्स के साथ अपने खराब रिश्तों की वजह बताई, बल्कि उनके कपड़ों तक पर टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद कथित तौर पर पैपाराजी ने बच्चन परिवार को बॉयकॉट करने का फैसला लिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर राखी सावंत ने पैप्स के समर्थन में खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
नीला ड्रम लेकर इवेंट में पहुंचीं राखी सावंत
रविवार, 14 दिसंबर की रात राखी सावंत मुंबई में ‘बिग बॉस 19’ की रनर-अप फरहाना भट्ट के एक इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान राखी ने सभी को हैरान कर दिया, जब वह नीले रंग के एक बड़े ड्रम के पीछे अपना चेहरा छिपाकर आईं. कुछ देर बाद ड्रम हटाते हुए उन्होंने जोर से कहा, “जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो, वरना इस ड्रम में मैं आपको लेकर चली जाऊंगी.”
जया बच्चन के नाम का लिया ड्रम
वहीं एक और वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आईं, “ये ड्रम मैं जया बच्चन जी के लिए लेकर आई हूं. अगर जया जी ने मेरे पैप्स को कुछ बोला है तो मैं उन्हें इसी ड्रम में बिठा दूंगी. जया जी, पहले आप अपने कपड़े ठीक कर लो, फिर मेरे पैप्स को बोलना. आज पैप्स हैं, तभी हम हैं. मुझे अपने पैप्स पर गर्व है, लव यू.”
राखी ने की जया बच्चन से अपील
तीसरे वीडियो में राखी ने भावुक होते हुए कहा, “मैं इस फंक्शन में इन्वाइटेड नहीं हूं, मैं सिर्फ जया बच्चन जी के लिए आई हूं. जया जी, जब आपकी ‘मिली’ फिल्म आई थी, तब से मैं आपसे प्यार करती हूं. लेकिन प्लीज, मेरी मीडिया और पैप्स के लिए कुछ मत बोलिए.”
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
राखी सावंत के इन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “राखी भी अजूबा ही है.” वहीं दूसरे ने कहा, “आखिरकार कोई तो पैप्स के लिए बोला.” किसी ने लिखा, “वाह मेरी बिंदास राखी,” तो किसी ने कहा, “इस बंदी में दम तो है, किसी को भी कुछ भी बोल देती है.”
ये भी पढ़ें: पब्लिक के सामने आया हेमा मालिनी और सनी देओल का झगड़ा, देओल परिवार में आई दरार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us