/newsnation/media/media_files/2025/12/15/sunny-deol-hema-malini-2025-12-15-16-12-15.jpg)
Sunny Deol-Hema Malini Rift
Sunny Deol- Hema Malini Rift: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. उनके जाने से फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई टूट गया. धर्मेंद्र की मौत के बाद पूरे देश में गमगीन माहौल रहा और अभी भी लोग उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं.
वहीं धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल और हेमा मालिनी का झगड़ा भी पब्लिकली सामने आ गया है.
जी हां, आपको बता दें कि सनी और हेमा ने धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थी. सनी और बॉबी देओल ने अपने दिवंगत पिता की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जबकि हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ अपने बंगले पर प्रार्थना सभा आयोजित की थी. सनी और हेमा की अलग-अलग प्रेयर मीट ने लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं. सनी ने हेमा की प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुए, जबकि हेमा भी सनी की प्रेयर मीट में नहीं गईं. इसने दोनों के बीच के झगड़े को जगजाहिर कर दिया है.
दिल्ली में प्रेयर मीट में नहीं पहुंचे सनी-बॉबी
वहीं हाल ही में बीजेपी सांसद और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दिल्ली में दिवंगत धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट रखी थी. इस प्रार्थना सभा में गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी सांसद रवि किशन और कंगना रनौत समेत कई हस्तियां पहुंची थी. सभी ने दिवंगत अभिनेता भावभीनी श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस प्रेयर मीट में भी सनी और बॉबी देओल नहीं पहुंचे थे. वहीं दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के दौरान हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना काफी इमोशनल हो गई थीं. हेमा मालिनी इस दौरान रो पड़ी थीं.
हेमा और सनी के बीच का झगडा हो गया उजागर
धर्मेंद्र के निधन के बाद जिस तरह एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौशन ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अलग-अलग प्रेयर मीट होस्ट की इसने इनके बीच की टेंशन को जगजाहिर कर दिया है. सनी जहां हेमा द्वारा होस्ट श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे तो वहीं हेमा भी सनी देओल द्वारा आयोजित प्रेयर मीट में नजर नहीं आईं. इसी के साथ कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद आखिरकार सनी देओल और हेमा मालिनी का झगड़ा अब पब्लिकली सामने आ ही गया है.
ये भी पढ़ें: बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ट्रोल हुए Sohail Khan, वीडियो वायरल होने के बाद मांगनी पड़ी माफी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us