बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ट्रोल हुए Sohail Khan, वीडियो वायरल होने के बाद मांगनी पड़ी माफी

Sohail Khan On Wearing Helmet: सोहेल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं इसके बाद वो ट्रोल हो गए हैं.

Sohail Khan On Wearing Helmet: सोहेल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं इसके बाद वो ट्रोल हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sohail Khan On Wearing Helmet

Sohail Khan On Wearing Helmet

Sohail Khan On Wearing Helmet: बॉलीवुड एक्टर और निर्माता सोहेल खान हाल ही में मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट महंगी बाइक चलाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की.

Advertisment

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में सोहेल खान को मुंबई के बांद्रा इलाके में करीब 17 लाख रुपये की बाइक चलाते हुए देखा गया था. बिना हेलमेट बाइक चलाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की.

इंस्टाग्राम पर जारी किया बयान

सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि वह सभी बाइक राइडर्स से हेलमेट पहनने की अपील करते हैं. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा, “मैं सभी बाइक सवारों से हेलमेट पहनने की रिक्वेस्ट करता हूं. मुझे घुटन महसूस होती है, इसलिए मैं कभी-कभी हेलमेट नहीं पहन पाता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे नियमों का पालन नहीं करना चाहिए.”

उन्होंने आगे बताया कि बाइक चलाना उनका बचपन से शौक रहा है और इसकी शुरुआत उन्होंने BMX साइकिल से की थी. सोहेल ने यह भी कहा कि वह अक्सर देर रात कम ट्रैफिक के समय धीमी गति से बाइक चलाते हैं और सुरक्षा के लिए उनकी कार पीछे चलती है.

ट्रैफिक अधिकारियों से भी मांगी माफी

अपने बयान में सोहेल खान ने ट्रैफिक अधिकारियों से भी माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वह आगे से सभी नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने लिखा, “मैं अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया पर काबू पाने की पूरी कोशिश करूंगा और आगे से हेलमेट पहनूंगा. ट्रैफिक अधिकारियों से मैं दिल से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि अब से सभी नियमों का पालन करूंगा.” साथ ही उन्होंने उन सभी राइडर्स की सराहना की, जो असुविधा के बावजूद हमेशा हेलमेट पहनते हैं और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सेलिब्रिटीज की जिम्मेदारी और सड़क सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है. यूजर्स का मानना है कि सार्वजनिक हस्तियों को ट्रैफिक नियमों का पालन कर समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए, खासकर मुंबई जैसे व्यस्त शहर में जहां सड़क दुर्घटनाएं आम हैं.

ये भी पढ़ें: रहमान डकैत के आगे खौफ खाता था दाऊद इब्राहिम, भाई की जान बख्शने के लिए मांगी थी भीख, जानें पूरी कहानी

Sohail khan
Advertisment