/newsnation/media/media_files/2025/12/16/harshvardhan-rane-2025-12-16-11-23-00.jpg)
Harshvardhan Rane Photograph: (Harshvardhan Rane (Instagram))
Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है. कोई यहां अपने पैर जमा पाता है तो किसी के हाथ निराशा लगती है. हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले साउथ सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रोमांस कर सुर्खियां बटोरी. अपनी पहली ही हिंदी फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं थी. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.
कौन है ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, 16 दिसंबर 1983 को तेलुगु मां और मराठी पिता के यहां जन्में एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane Birthday) की. जिन्होंने एक्टर बनने के लिए महज 16 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई चले गए थे. सबसे पहले एक्टर साल 2008 में शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में नजर आए थे और इसके दूसरे सीजन में भी उन्हें छोटा रोल मिला था. इसका बाद हर्षवर्धन ने फिल्मों में साउथ से डेब्यू किया और साल 2010 में फिल्म 'थकीता थकीता' और फिर 'ना इष्टम', 'अवुनू', 'प्रेमा इश्का काधल' और 'अनामिका' जैसी कई फिल्में की.
ठुकराई भंसाली की फिल्म
साल 2016 में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ नजर आई थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब सिनेमाघरों में लोगों ने इसे ज्यादा नहीं देखा लेकिन धीरे-धीरे ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से पहले हर्षवर्धन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' ठुकरा दी थी. जी हां, उन्हें इस बात का आजतक अफसोस है. उन्होंने खुद बताया था कि वो कभी विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म नहीं की थी. वहीं, हाल ही में हर्षवर्धन की फिल्म दीवाने की दीवानियत रिलीज हुई थी, जो लोगों ने काफी पसंद की.
ये भी पढ़ें- शादी की सालगिरह के दिन कानूनी पचड़े में फंसे अंकिता-विक्की, जानें जश्न के बीच आखिर क्या हुआ?
ये भी पढ़ें- Vijay Diwas 2025: 'बॉर्डर' से लेकर 'राजी' तक, भारत-पाकिस्तान के युद्ध से जुड़ी हैं इन फिल्मों की कहानियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us