/newsnation/media/media_files/2025/12/16/sunny-deol-alia-bhatt-2025-12-16-09-25-05.jpg)
Sunny Deol-Alia Bhatt Photograph: (J.P. Films/Dharma Productions)
Vijay Diwas 2025: हर साल 16 दिसंबर को भारत की पाकिस्तान पर जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन साल 1971 में भारत को पाकिस्तान से युद्ध में जीत मिली थी, जिसका परिणाम बांग्लादेश निकला था. ऐसे में भला बॉलीवुड विजय दिवस परर फिल्म बनाने में कैसे पीछे रह सकता है. हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो देशभक्ति के रंग में रंगी हैं और जिनमें भारत के सेना की वीरता और जांबाजी को बखूबी दिखाया गया है.
बॉर्डर (Border)
देशभक्ति से प्रेरित फिल्मों की बात हो और इसमें सबसे पहले नाम 'बॉर्डर' का है. जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी सहित कई दिग्गज एक्टर लीड रोल में नजर आए. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने वाला है.
हिंदुस्तान की कसम (Hindustan Ki Kasam)
अजय देवगन, मनीषा कोइराला और अमिताभ बच्चन की फिल्म हिंदुस्तान की कसम ऑपरेशन कैक्टस लिली पर आधारित है. ये ऑपरेशन 1971 के युद्ध के दौरान हुआ था. फिल्म की कहानी इस पर आधारित है कि जन्म के समय जुड़वा बच्चे बिछड़ जाते हैं. एक भारत में हिंदू तो दूसरा पाकिस्तान में मुसलमान बनता है.
राजी (Raazi)
साल 2018 में आई आलिआ भट्ट की 'राजी' कश्मीरी लड़की सहमत और सैयद इकबाल (विक्की कौशल) की लव स्टोरी को दिखाती हैं. इस फिल्म में सहमत के पिता रॉ एजेंट होते हैं और वो उसकी शादी सैयद से कराते हैं ताकि वो भारत-पाकिस्तान के युद्ध से आधारित वहां की सारी खुफिया जानकारी उन्हें दे.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj The Pride Of India)
साल 2021 में रिलीज हुई भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की कहानी गुजरात के माधोपुर की 300 महिलाओं और आईएएफ स्कॉड रन लीडर विजय कार्निक पर आधारित है. 1971 के युद्ध में विजय कार्निक की मुख्य भूमिका रही है. फिल्म में कार्निक भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान 300 महिलाओं की मदद से इकलौती आईएएफ एयर स्ट्रिप बनाई थी.
पिप्पा (Pippa)
ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' भी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 1971 युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. राजा मेनन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
सैम बहादुर (Sam Bahadur)
साल 2023) में आई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित. सैम मानेकशॉ ने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2025: डेब्यू करते ही छाया कपूर खानदान का लाडला, इन सेलेब्स ने भी जीता अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us