/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ankita-vicky-2025-12-16-10-10-59.jpg)
Ankita-Vicky Photograph: (Ankita (Instagram))
Ankita Lokhande-Vicky Jain: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक है. जब से दोनों को बिग बॉस में साथ देखा गया है. तब से ही ये कपल चर्चा में बना रहता है. हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की चौथी सालगिराह मनाई. लेकिन इस बीच ये कपल कानून मुसीबत में फंस गए हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कानून मुसीबत में फंसे विक्की-अंकिता
दरअसल हाल ही में कपल ने शादी की चौथी सालगिरह मनाई लेकिन इसी बीच उनके परिवार से जुड़े कारोबारी ठिकानों पर GST विभाग की छापेमारी हो गई. छत्तीसगढ़ राज्य GST विभाग ने रायपुर से आई प्रवर्तन टीमों के साथ ये छापेमारी की.बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई विक्की जैन के कारोबारी परिवार से संबंधित कोयला व्यापार से जुड़ी कंपनियों पर की गई. ऐसे में विक्की जैन के ऑफिस, आवासीय परिसर, कोल वॉशरी और औद्योगिक यूनिट्स की जांच की गई. 15 दिसंबर की सुबह से शुरू हुई जांच देर रात तक चलती रही.
कपल की ओर से नहीं आया बयान
इन सबके बीच अंकिता और विक्की अपनी शादी की सालगिराह बना रहे हैं. अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया था विक्की पर प्यार लुटाया था. वहीं, छापेमारी के बाद से अभी तक दोनों की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, GST विभाग का इस मामले में कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है और जमा हुई राशि शुरुआती आकलन का हिस्सा है. आने वाले दिनों में ये जांच पूरी की जाएगी और इसके बाद ही पूरी स्थिति का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- Vijay Diwas 2025: 'बॉर्डर' से लेकर 'राजी' तक, भारत-पाकिस्तान के युद्ध से जुड़ी हैं इन फिल्मों की कहानियां
ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2025: डेब्यू करते ही छाया कपूर खानदान का लाडला, इन सेलेब्स ने भी जीता अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us