बेहद यूनिक है टीवी की पार्वती की बेटी का नाम, जानिए क्या है 'Virika' का असली मतलब?

Sonarika Bhadoria Baby Girl Name: टीवी की पार्वती यानि सोनारिका भदौरिया हाल ही में मां बनीं हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी नाम रिवील किया. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या विरिका नाम का मतलब

Sonarika Bhadoria Baby Girl Name: टीवी की पार्वती यानि सोनारिका भदौरिया हाल ही में मां बनीं हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी नाम रिवील किया. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या विरिका नाम का मतलब

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
devo ke dev Mahadev Parvati sonarika bhadoria reveal daughter name virika know here what it means

Sonarika Bhadoria Photograph: (Instagram)

Sonarika Bhadoria Baby Girl Name: टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती बनकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर को जी रही हैं. हाल ही में मां बनीं सोनारिका ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने पति एंटरप्रेन्योर विकास पराशर और अपनी नन्ही बेटी के साथ नजर आईं. इन तस्वीरों में भले ही बेटी का चेहरा पूरी तरह से न दिखाया हो, लेकिन मां बनने की खुशी सोनारिका के चेहरे से साफ झलक रही है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी. 

Advertisment

क्या है 'विरिका' नाम का मतलब 

सोनारिका और विकास ने अपनी लाडली का नाम विरिका पराशर (Virika Parashar) रखा है, जो सुनने में जितना प्यारा है, उतना ही गहरा मतलब भी रखता है. विरिका नाम दरअसल दोनों माता-पिता के नामों से मिलकर बना है. 'Vi' विकास से और 'Rika' सोनारिका से लिया गया है. यही वजह है कि ये नाम उनके रिश्ते और प्यार की खूबसूरत झलक भी दिखाता है. वहीं, अगर विरिका नाम के मतलब की बाते करें तो, विरिका मतलब बहादुर और सशक्त है, साथ ही इसमें ग्रेस और आत्मविश्वास का भाव भी छुपा है, जो इसे और खास बनाता है.

फैंस ने किया रिएक्ट

वहीं, जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल, दुआएं और प्यार लुटाया. किसी ने लिखा, 'वेलकम बेबी विरिका', तो किसी ने कहा कि, 'मदरहुड ने सोनारिका को और भी खूबसूरत बना दिया है.' टीवी की पार्वती अब रियल लाइफ में भी एक नई जिम्मेदारी और नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही हैं. फिलहाल सोनारिका (Sonarika Bhadoria) अपने इस स्पेशल फेज को एंजॉय कर रही हैं, और छोटी सी विरिका पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: शो में किया ड्रामा, अब क्यों तान्या मित्तल से माफी मांग रहे अमाल मिलक?

Sonarika Bhadoria
Advertisment