Bigg Boss 19: शो में किया ड्रामा, अब क्यों तान्या मित्तल से माफी मांग रहे अमाल मिलक?

Bigg Boss 19: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा. वहीं हाल ही में अमाल मलिक ने एक पोस्ट शेयर कर तान्या मित्तल से माफी मांगी है. तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Bigg Boss 19: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा. वहीं हाल ही में अमाल मलिक ने एक पोस्ट शेयर कर तान्या मित्तल से माफी मांगी है. तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg Boss 19 Amaal Mallik says sorry to tanya mittal and get upset with fans on relationship link up

Photograph: (Jio hotstar)

Bigg Boss 19 Fame Amaal Mallik Says Sorry To Tanya Mittal: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा. इस सीजन में कई रिश्ते बने और बिगड़े, लेकिन अमाल मलिक और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. शो की शुरुआत में दोनों की दोस्ती को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनके बीच तकरार और नोकझोंक भी देखने को मिली. ये वजह रही कि शो के दौरान और शो खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर दोनों को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जाने लगा. फैंस ने दोनों के साथ में वीडियोज बनाना शुरू कर दिया, जिसने अब अमाल मलिक को नाराज कर दिया है.

Advertisment

अमाल मलिक ने शेयर की पोस्ट 

हाल ही, में अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपनी बात साफ की. अमाल ने बताया कि, 'शो में जो कुछ भी हुआ, वो एक टास्क का हिस्सा था और कंटेस्टेंट्स को चैनल की क्रिएटिव डिमांड के अनुसार काम करना पड़ता है.' अमाल ने कहा कि, 'किसी के साथ डांस या स्किट करना रोमांस नहीं होता, लेकिन लोग बेवजह इसे लव एंगल बना रहे हैं. अमाल ने तान्या मित्तल के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि, 'शो के दौरान तान्या ने उनका काफी ख्याल रखा, जिसके लिए वो आभारी हैं.'

अमाल ने मांगी तान्या मित्तल से माफी

अमाल मलिक ने इस पोस्ट के जरिए तान्या मित्तल और उनके फैंस से माफी भी मांगी. अमाल ने माना कि, गुस्से में कहे गए कुछ शब्दों से तान्या और उनके के फैंस को ठेस पहुंची होगी. साथ ही अमाल ने साफ कहा कि लगातार लिंक किए जाने से तान्या की छवि पर असर पड़ सकता है, जो भी लड़की के लिए सही नहीं है. अमाल ने दोनों फैन ग्रुप्स से अपील की कि एक-दूसरे का सम्मान करें और लोगों को उनकी निजी स्पेस दें.

ये भी पढ़ें: Dharmendra की याद में होगी 'यमला पगला दीवान' री-रिलीज? जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप

Amaal Mallik Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment