/newsnation/media/media_files/2025/12/15/yamla-pagla-deewana-be-re-released-to-give-dharmendra-tribute-know-where-and-when-to-watch-2025-12-15-17-49-13.jpg)
Dharmendra 'Yamla Pagla Deewana' Re-Release: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र अंतिम सांस ली थी. एक्टर की याद में हाल ही में मुंबई बॉबी और सनी देओल ने और दिल्ली में हेमा मालिनी ने प्रार्थना सभाएं आयोजित की, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने धर्मेंद्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस भावनात्मक माहौल में अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म 'यमला पगला दीवाना' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की तैयारी चल रही है.
इस दिन होगी री-रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों, सनी और बॉबी देओल की मौजूदगी वाली ये फिल्म श्रद्धांजलि के लिए एक परफेक्ट विकल्प मानी जा रही है. फिल्म पुराने समय की नहीं, बल्कि आज भी देखने में फ्रेश और मजेदार लगती है. शुरुआती प्लान के मुताबिक इसे 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन 'धुरंधर' की बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसे 1 जनवरी 2026 के लिए शिफ्ट कर दिया है. अब फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र को फिर से देख सकेंगे.
यमला पगला दीवाना ने इतनी की थी कमाई
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. समीर कर्णिक के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-एंटरटेनर में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म 'यमला पगला दीवाना' ने ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 7.95 करोड़ की कमाई की थी और कुल 55.28 करोड़ का बिज़नेस किया था. इसके बाद बनाई गई 'यमला पगला दीवाना 2' दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर पाई थी. अब फैंस को इस क्लासिक फिल्म का री-रिलीज वर्जन बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन से करीना एल्विश तक, इन स्टार्स ने की मेसी से मुलाकात, वीडियो फोटो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us