अजय देवगन से करीना एल्विश तक, इन स्टार्स ने की मेसी से मुलाकात, वीडियो फोटो वायरल

Lionel Messi With Celebrity: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों इंडिया टूर पर हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच मुंबई इवेंट में मेसी से मिलने कई स्टार्स भी पहुंचे.

Lionel Messi With Celebrity: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों इंडिया टूर पर हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच मुंबई इवेंट में मेसी से मिलने कई स्टार्स भी पहुंचे.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
ajay Devgan kareena Kapoor elvish Yadav tiger shroff meet with lionel messi

Lionel Messi With Celebrity

Lionel Messi With Celebrity: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों इंडिया टूर पर हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. आम फैंस ही नहीं, बल्कि राजनीति और फिल्मी दुनिया के बड़े नाम भी मेसी से मिलने के लिए पहुंचे रहे हैं. मेसी का पहला कार्यक्रम कोलकाता में हुआ था, जो अव्यवस्थाओं के चलते विवादों में आ गया, क्योंकि वहां मौजूद फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए. इसके बाद हैदराबाद में आयोजित इवेंट काफी सफल रहा और मेसी ने वहां फैंस से बेहतर तरीके से मुलाकात की.

Advertisment

करीना कपूर पहुंची मुंबई इवेंट में 

रविवार को मेसी मुंबई पहुंचे, जहां सेलेब्रिटीज़ की लंबी कतार नजर आई. करीना कपूर अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ मेसी से मिलीं और उनके साथ यादगार तस्वीरें भी क्लिक कराईं. अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ ने भी मेसी के साथ मंच साझा किया, जबकि शिल्पा शेट्टी और शाहिद कपूर अपने बच्चों के साथ इवेंट में नजर आए. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पत्नी के साथ मौजूद थे. हालांकि, कुछ फैंस सोशल मीडिया पर नाराज दिखे और बोले कि वो मेसी को देखने ए थे, न कि बॉलीवुड सितारों को.

एल्विश यादव से हुई मुलाकात 

मुंबई इवेंट की सबसे खास झलक तब देखने को मिली जब मेसी की मुलाकात क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर से हुई. दोनों की साथ में हंसते हुए तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी मेसी से मिले. दोनों ने साथ में फोटो शेयर की, जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुल मिलाकर, मेसी का इंडिया टूर खेल और एंटरटेनमेंट दोनों दुनियाओं का बड़ा इवेंट बन चूका है.

ये भी पढ़ें: एक गाने से बनीं सनसनी, 'बिग बॉस' से मिली नई पहचान, Shefali Jariwala की बर्थ एनिवर्सरी पर पति पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट

Kareena Kapoor Ajay Devgn Elvish Yadav lionel messi
Advertisment