/newsnation/media/media_files/2025/12/15/ajay-devgan-kareena-kapoor-elvish-yadav-tiger-shroff-meet-with-lionel-messi-2025-12-15-16-56-22.jpg)
Lionel Messi With Celebrity
Lionel Messi With Celebrity: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों इंडिया टूर पर हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. आम फैंस ही नहीं, बल्कि राजनीति और फिल्मी दुनिया के बड़े नाम भी मेसी से मिलने के लिए पहुंचे रहे हैं. मेसी का पहला कार्यक्रम कोलकाता में हुआ था, जो अव्यवस्थाओं के चलते विवादों में आ गया, क्योंकि वहां मौजूद फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए. इसके बाद हैदराबाद में आयोजित इवेंट काफी सफल रहा और मेसी ने वहां फैंस से बेहतर तरीके से मुलाकात की.
करीना कपूर पहुंची मुंबई इवेंट में
रविवार को मेसी मुंबई पहुंचे, जहां सेलेब्रिटीज़ की लंबी कतार नजर आई. करीना कपूर अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ मेसी से मिलीं और उनके साथ यादगार तस्वीरें भी क्लिक कराईं. अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ ने भी मेसी के साथ मंच साझा किया, जबकि शिल्पा शेट्टी और शाहिद कपूर अपने बच्चों के साथ इवेंट में नजर आए. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पत्नी के साथ मौजूद थे. हालांकि, कुछ फैंस सोशल मीडिया पर नाराज दिखे और बोले कि वो मेसी को देखने ए थे, न कि बॉलीवुड सितारों को.
After watching the events in Kolkata, Hyderabad, and Mumbai.
— GillTheWill (@GillTheWill77) December 14, 2025
It was clear that while Messi met many celebrities, he seemed to ignore most of them. but when he met Sachin Tendulkar, the respect was unmistakable.
A true GOAT recognizing another GOAT 🐐pic.twitter.com/QVJVstLkFQ
at wankhede stadium fans didn’t come to cheer bollywood celebrities or politicians. They're came for the messi and sports and made it clear by booing the tiger shroff and ajay devgan 😭😭 . Respect for the CROWD pic.twitter.com/jPY9PtrWmi
— Pikachu (@11eleven_4us) December 14, 2025
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi#Kolkata#Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
एल्विश यादव से हुई मुलाकात
मुंबई इवेंट की सबसे खास झलक तब देखने को मिली जब मेसी की मुलाकात क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर से हुई. दोनों की साथ में हंसते हुए तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी मेसी से मिले. दोनों ने साथ में फोटो शेयर की, जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुल मिलाकर, मेसी का इंडिया टूर खेल और एंटरटेनमेंट दोनों दुनियाओं का बड़ा इवेंट बन चूका है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us