/newsnation/media/media_files/2025/12/15/shefali-jariwala-birth-anniversary-parag-tyagi-share-post-know-actress-life-and-career-details-2025-12-15-14-31-21.jpg)
Shefali Jariwala / Parag tyagi Photograph: (Instagram)
Shefali Jariwala Birthday Special: फिल्मी दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो बेहद कम समय में जबरदस्त पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही एक नाम था शेफाली जरीवाला का, जिनकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें एक ही गाने से स्टार बना दिया. 15 दिसंबर को शेफाली की बर्थ एनिवर्सरी है, लेकिन ये तारीख उनके फैंस के लिए भावुक भी है, क्योंकि साल 2025 में 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. शेफाली की जिंदगी उतार-चढ़ाव, संघर्ष और कमबैक की कहानी रही, जिसने उन्हें बाकी सितारों से अलग बना दिया.
कैसे मिला 'कांटा लगा गर्ल' का टैग
अहमदाबाद में जन्मीं शेफाली जरीवाला ने इंजीनियरिंग की पढाई के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया. आपको बता दें, करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से की, लेकिन साल 2002 में आया एक म्यूजिक वीडियो उनकी किस्मत बदल गया. ‘कांटा लगा’ के रीमिक्स वर्जन में उनकी अदाओं और कॉन्फिडेंस ने उन्हें रातोंरात देशभर में मशहूर कर दिया. गाने की सफलता इतनी बड़ी थी कि लोग उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ कहकर पहचानने लगे. उस दौर में शायद ही कोई शादी या पार्टी होती थी, जहां ये गाना न बजता हो.
अक्षय कुमार के साथ भी कर चुकी है काम
इस जबदरस्त पॉपुलैरिटी के बाद शेफाली ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' में कैमियो किया, जहां एक बार फिर ‘कांटा लगा’ पर उनका डांस चर्चा में रहा. हालांकि, करियर के पीक पर ही शेफाली ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने इलाज को प्रायोरिटी दी थी. करीब 15 साल बाद एक्ट्रेस ने वापसी की, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2019 में बिग बॉस 13 से मिली. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शेफाली ने दर्शकों के दिलों में फिर से जगह बनाई.
पराग त्यागी ने शेयर किया पोस्ट
वहीं, पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सी पर पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस अपनी माँ संग नाचती हुई नजर आईं. पराग वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखते हैं, 'लोग बोलते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास 2 महिलाएं हैं परी और मम्मी. दोस्तों कल्पना कीजिए दोनों का जन्मदिन एक ही तारीख है आज 15 दिसंबर। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान, उसके बाद भी आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता हूं.'
ये भी पढ़ें: इस मशहूर डायरेक्टर के घर मिली लाश, डेड बॉडी की जांच में जुटी पुलिस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us