/newsnation/media/media_files/2025/12/15/rob-reiner-michele-singer-reiner-found-dead-in-their-house-police-investigate-this-murder-case-2025-12-15-12-54-08.jpg)
Rob Reiner / Michele Singer Reiner
Director Murder: हॉलीवुड से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर निर्देशन और एक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. ये घटना ब्रेंटवुड इलाके की बताई जा रही है, जहां रविवार दोपहर एक मेडिकल इमरजेंसी कॉल के बाद पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जानकारियों में इस मामले को डबल मर्डर से जोडकर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मामले की जांच चल रही है
रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:40 बजे चाडबोर्न एवेन्यू स्थित एक घर से इमरजेंसी कॉल आई थी. मौके पर पहुंची टीम को 78 वर्षीय पुरुष और 68 वर्षीय महिला के शव मिले. सीनियर पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों के शरीर पर चाकू से किए गए घावों के निशान थे. एलए पुलिस डिपार्टमेंट का रॉबरी और मर्डर डिवीजन इस मामले की जांच कर रहा है, लेकिन अब तक न तो मृतकों की पहचान की आधिकारिक घोषणा हुई है और न ही मौत की परिस्थितियों को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा की गई है.
इन फिल्मों का किया है डायरेक्शन
मीडिया आउटलेट्स जैसे टीएमजेड और वैरायटी ने दावा किया है कि ये शव रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर के हो सकते हैं. रॉब रेनर हॉलीवुड के दिग्गज नामों में शुमार रहे हैं. रॉब ने 'ऑल इन द फैमिली' से पॉपुलैरिटी हासिल कि और बाद में 'स्टैंड बाय मी', 'द प्रिंसेस ब्राइड', 'व्हेन हैरी मेट सैली' और 'ए फ्यू गुड मेन' जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन किया. रॉब और मिशेल कि शादी साल 1989 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. फिलहाल पूरी दुनिया कि नज़रें इस मामले में पुलिस की आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हुई हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us