OTT Release This Week: मिसेज देशपांडे से द ग्रेट इंडियन कपिल शो तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मचाने धमाल आएंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: इस हफ्ते यानी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है. ऐसे में अगर आप भी वीकेंड पर क्या देखें, ये सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी वॉचलिस्ट सेट कर देगी.

OTT Release This Week: इस हफ्ते यानी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है. ऐसे में अगर आप भी वीकेंड पर क्या देखें, ये सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी वॉचलिस्ट सेट कर देगी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mrs deshpande Ek Deewane Ki Deewaniat aat Akeli Hai The Great Indian Kapil Show Season 4 ott release

OTT Release This Week

OTT Release This Week: इस हफ्ते यानी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और ज़ी 5 दर्शकों के लिए नई फिल्में और सीरीज लेकर आ रहे हैं. रोमांस, थ्रिलर, मिस्ट्री और कॉमेडी हर जॉनर के शौकीनों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है. अगर आप भी वीकेंड पर क्या देखें, ये सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी वॉचलिस्ट सेट कर देगी.

Advertisment

मिसेज देशपांडे (Mrs deshpande)

माधुरी दीक्षित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी. कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाहर से एक आम हाउस वाइफ लगती है, लेकिन असल में एक खतरनाक सीरियल किलर है. नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी ये सीरीज सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर है. आप इस सीरीज को 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniat)

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री से सजी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है. प्यार, जुनून और इमोशनल उतार-चढ़ाव से भरी इस कहानी को थिएटर्स में खूब सराहा गया था. वहीं, ये फिल्म 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स (Dominic and the Ladies' Purse)

ये मलयालम फिल्म सस्पेंस और कॉमेडी का दिलचस्प कॉम्बिनेशन है. एक एक्स-पुलिसवाला, जो अब प्राइवेट डिटेक्टिव है, एक खोए हुए पर्स की जांच करता है, लेकिन मामला धीरे-धीरे खतरनाक मोड़ ले लेता है. आप इस फिल्म 19 दिसंबर से ज़ी 5 पर देख सकते हैं.

रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ये मर्डर मिस्ट्री एक छोटे शहर की जटिल जांच की कहानी है. शक, रिश्ते और राज-सब कुछ उलझा हुआ. वहीं, ये फिल्म 19 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो-सीजन 4 

हंसी और मस्ती का तड़का लगाने कपिल शर्मा एक बार फिर लौट रहे हैं. नए गेस्ट्स, ने किस्से और फुल ऑन एंटरटेनमेंट. ये द ग्रेट इंडियन कपिल शो-सीजन 4 शो (The Great Indian Kapil Show Season 4) 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा, दूसरे वीकेंड में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

OTT Release This Week Mrs Deshpande Series
Advertisment