/newsnation/media/media_files/2025/12/15/dhurandhar-box-office-collection-day-10-enter-in-second-weekend-earned-351-crore-2025-12-15-09-43-26.jpg)
Photograph: (Jio studios)
Dhurandhar Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों में ही हिंदी सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दर्शकों के बीच फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ा है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने करीब 207 करोड़ का बिज़नेस कर ये साफ कर दिया था कि धुरंधर लंबी रेस की घोड़ी साबित होने वाली है.
धुरंधर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
दूसरे वीकेंड में फिल्म की रफ्तार ओर तेज़ हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 32.5 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार को ये आंकड़ा 53 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं, रविवार को फिल्म ने 59 करोड़ का शानदार कलेक्शन करते हुए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही धुरंधर हिंदी सिनेमा में दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग और खास बनाता है.
351.75 करोड़ की कुल कमाई
जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. ट्रेंड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ये ट्रेंड बरकरार रहा, तो आने वाले दिनों में धुरंधर कई और बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिलहाल फिल्म की कुल कमाई 350 करोड़ के पार पहुंचकर लगभग 351.75 करोड़ हो चुकी है, और इसका विजयी सफर अभी थमता नजर नहीं आ रहा.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar ने पुष्पा 2 से KGF 2 तक, इन फिल्मों के लिए तोड़े रिकॉर्ड, कर डाला ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us