/newsnation/media/media_files/2025/12/14/dhurandhar-box-office-2025-12-14-15-34-28.jpg)
Photograph: (jio Studios)
Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बाकी सभी फिल्मों से अलग और आगे खड़ी नजर आ रही है. जहां आमतौर पर बड़ी फिल्मों की रफ्तार दूसरे हफ्ते में धीमी पड़ने लगती है, वहीं धुरंधर ने दूसरे वीकेंड में और तेज़ पकड़ बना ली है. तुलना करें तो विक्की कौशल की छावा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने भी शानदार कमाई की थी, लेकिन धुरंधर का ट्रेंड उनसे कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि फिल्म ने वीकडे के बाद वीकेंड पर जबरदस्त उछाल दिखाया, जो बहुत कम फिल्मों के हिस्से में आता है.
300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली
कलेक्शन के लिहाज से देखें तो धुरंधर ने सिर्फ नौ दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली, जबकि KGF 2, बाहुबली 2 और दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को इस मुकाम तक पहुंचने में ज्यादा समय लगा था. दूसरे शनिवार को 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने सिंगल डे कलेक्शन के मामले में भी नई मिसाल कायम की. वहीं, पुष्पा 2 का दूसरे शनिवार का रिकॉर्ड और छावा का बेस्ट डे कलेक्शन अब पीछे छूट चूका है.
धुरंधर बाकी फिल्मों पर पड़ी भारी
ऑक्यूपेंसी के मामले में भी धुरंधर बाकी फिल्मों पर भारी पड़ रही है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े सर्किट्स में 85 से 90 प्रतिशत तक भरे थिएटर्स इस बात का सबूत हैं कि दर्शकों का क्रेज अभी चरम पर है. ट्रेंड एक्सपोर्ट्स की मानें तो अगर यही रफ्तार बनी रही, तो धुरंधर आने वाले दिनों में कई और बड़ी फिल्मों के लाइफस्टाइल रिकॉर्ड्स को भी चुनौती दे सकती है.
ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग की सगाई, 'धुरंधर' एक्टर ने खुद किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us