पूजा पर लाखों उड़ाते हैं गोविंदा, पत्नि सुनीता आहूजा बोलीं- 'मुझे एक रुपए भी नहीं मिलते'

Sunita Ahuja on Govinda: गोविंद की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर एक बार फिर बात की है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Sunita Ahuja on Govinda: गोविंद की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर एक बार फिर बात की है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sunita-Govinda

Sunita-Govinda Photograph: (Sunita-Govinda/ Instagram)

Sunita Ahuja on Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स पिछले (Govinda-Sunita Divorce Rumours) काफी समय से चर्चा में बनी हुए है. कहा जा रहा था कि गोविंदा का अफेयर चल रहा हैं. हालांकि सुनीता कई बार मीडिया के सामने इस बात को नकार चुकी हैं. उन्होंने कई पॉडकास्ट और अपने यूट्यूब चैनल की वीडियोज में भी जिक्र किया है कि जब तक वो गोविंद को रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती वो रूमर्स पर विश्वास नहीं करती. इस बीच पर सुनीता ने एक बार फिर गोविंदा को लेकर बात की है.

Advertisment

बेहद अंधविश्वासी हैं गोविंदा

हाल ही में सुनीता आहूजा  (Sunita Ahuja) पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने गोविंद के अंधविश्वास को लेकर बात की है. सुनीता ने कहा कि गोविंदा  पंडितों और ज्योतिषियों पर अपना बहुत पैसा खर्च करते हैं. सुनीता ने कहा- 'कई पंडित ऐसे हैं जो पैसों के लिए लोगों को गुमराह करते हैं. गोविंदा भी ऐसे हैं पूजा करवाते हैं और पंडित को 2 लाख रुपए दे देते हैं. मैं उन्हें कहती हूं उनका कराया हुआ पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला है.भगवान वहीं प्रार्थना स्वीकार करेंगे जो आप खुद करते हैं.'

सुनीता को पैसे नहीं देते गोविंदा?

पॉडकास्ट में अपनी बातों को आगे रखते हुए सुनीता आहूजा ने गोविंदा (Govinda) के करीबियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि गोविंदा जिन लोगों के साथ रहते हैं वो टीम अच्छी नहीं है, लोग उन्हें वाहियात सुझाव देते हैं. वहीं, सुनीता ने आगे अपने सपनों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो ओल्ड एज और एनिमल शेल्टर होम बनवाना चाहती हैं. सुनीता ने कहा- 'ये मैं अपने पैसों से करना चाहती हूं. मुझे पता है कि गोविंदा से मुझे एक रुपए भी नहीं मिलेगा क्योंकि वो मुझे नहीं बल्कि अपने चमचों को पैसे देंगे.'बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी. 

ये भी पढ़ें- न्यूड फोटोशूट से लेकर 26 साल छोटी लड़की से शादी करने तक, कई विवादों में घिर चुके हैं ये एक्टर

ये भी पढ़ें- Kerala State Film Award: ममूटी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, नेशनल सम्मान न मिलने पर भड़के प्रकाश राज

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sunita Ahuja Govinda Actor Govinda
Advertisment