न्यूड फोटोशूट से लेकर 26 साल छोटी लड़की से शादी करने तक, कई विवादों में घिर चुके हैं ये एक्टर

Bollywood Actor Birthday Special: कभी न्यूड फोटो शूट तो कभी 26 साल छोटी लकड़ी से शादी करने को लेकर इस एक्टर ने कई विवादों का सामना किया है.

Bollywood Actor Birthday Special: कभी न्यूड फोटो शूट तो कभी 26 साल छोटी लकड़ी से शादी करने को लेकर इस एक्टर ने कई विवादों का सामना किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Milind Sonam (1)

Milind Sonam Photograph: (Milind Sonam Instagram)

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड, टेलीविजन और मॉडलिंग तीनों में ही पहचान बनाने वाले ये एक्टर फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. . वह अक्सर रनिंग में हिस्सा लेते रहते हैं. इसके अलावा वो जब भी  रैंप पर उतरते हैं तो लोगों को बेहद पसंद आते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद एक्टर कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा भी रह चुके हैं. कभी न्यूड फोटो शूट तो कभी 26 साल छोटी लकड़ी से शादी करने को लेकर एक्टर ने कई विवादों का सामना किया है. 4 नवंबर को ये अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो पहले जानते हैं क्या है इस एख्टर का नाम और उनसे जुड़े विवादों के बारे में-

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, अपनी फिटनेस को लेकर मशहूर  मिलिंद सोमन (Milind Soman) की, जो 60 साल के हो गए हैं और अभी यंग जनरेशन को टक्कर देते हैं. एक्टर एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. फिर चाहे उनकी शादी हो या फिर न्यूड फोटोशूट ही क्यों न हो. साल 1995 में मिलिंद सोमन के न्यूड फोटोशूट के विवाद की चर्चा आज तक होती है, इसके कारण मिलिंद को 14 साल तक कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी. मिलिंद पर एक विज्ञापन के जरिए न केवल अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था बल्कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत भी कोर्ट में केस दर्ज हुआ था. वहीं साल 2020 में भी मिलिंद गोवा के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ते नजर आए थे. 

26 साल छोटी लड़की से की शादी

 इसके अलावा मिलिंद तब चर्चा में आए थे जब साल 2018 में उन्होंने 52 साल की उम्र में 26 साल की  अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) से दूसरी शादी की थी.एक्टर की शादी की खबर सुन हर कोई हैरान रह गया था. इतना ही नहीं अंकिता की मां भी मिलिंद सोमन से छोटी हैं. इसके कारण एक्टर को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं, मिलिंद की तरह ही अंकित भी फिटनेस फ्रीक हैं. दोनों अपनी फिटनेस को लेकर तो फोटोज शेयर करते ही हैं, इसके अलावा मिलिंद  अपनी पत्नी के साथ  बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिसकी वजब से उन्हें ट्रलिंग का सामना भी करना पड़ता हैं.

ये भी पढ़ें- Kerala State Film Award: ममूटी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, नेशनल सम्मान न मिलने पर भड़के प्रकाश राज

Ankita konwar Milind Soman Birthday मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Milind Soman Actor Milind Soman
Advertisment