Kerala State Film Award: ममूटी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, नेशनल सम्मान न मिलने पर भड़के प्रकाश राज

Prakash Raj on Mammootty National Award: साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार ममूटी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस बीच प्रकाश राज ने उन्हें आजतक नेशनल अवॉर्ड ना मिलने पर सवाल उठाए हैं.

Prakash Raj on Mammootty National Award: साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार ममूटी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस बीच प्रकाश राज ने उन्हें आजतक नेशनल अवॉर्ड ना मिलने पर सवाल उठाए हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Prakash Raj-Mammootty

Prakash Raj-Mammootty Photograph: (Prakash Raj-Mammootty/ Instagram)

Prakash Raj on Mammootty National Award: 55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड 2025 (Kerala State Film Award) की घोषणा की जा चुकी है. एक्टर प्रकाश राज की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय जूरी ने तैयार की थी. जिसमें हॉरर थ्रिलर ‘ब्रमायुगम’ (Bramayugam) में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए  साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार ममूटी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. ऐसे में प्रकाश राज ने सालों से ममूटी को नेशनल अवॉर्ड से बार-बार बाहर किए जाने पर बात की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

नेशनल अवॉर्ड पर उठाए सवाल

प्रकाश राज ने केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की जूरी में शामिल होने के बारे में कहा- 'मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ समझौता किया जा रहा है. मैं केरल में जूरी अध्यक्ष बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया था, तो उन्होंने कहा था कि हमें एक अनुभवी बाहरी व्यक्ति की जरूरत है और हम इसमें दखल नहीं देंगे। हम आपको फैसला लेने देंगे. लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कारों में ऐसा नहीं हो रहा है और हम इसे तब देखते हैं जब ढेरों फाइलों और ढेरों को पुरस्कार मिल रहे हैं. अगर ऐसी जूरी और सरकार है, तो वे ममूटी के लायक नहीं हैं'

तीन बार मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड 

बता दें, ममूटी (Mammootty) को इससे पहले तीन बार बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड (Mammootty National Award) मिल चुका है. जिनमें 1989 में आई 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' और 1993 में आई 'विधेयन' और 'पोंथन माडा' शामिल है. वहीं, ‘ब्रमायुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनके केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में सातवीं जीत है. लेकिन हाल ही में उनके काम को नजरअंदाज किए जाने से एक्टर के फैंस और अब प्रकाश राज ने भी नाराजगी जताई है. वहीं,  केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज को 10 अवार्ड मिले हैं.  जिनमें बेस्ट फिल्म,बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट कैरेक्टर का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- 60 की उम्र में भी सलमान खान की फिटनेस का जलवा बरकरार, भाईजान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Prakash Raj Mammootty Actor Mammootty मनोरंजन न्यूज़ Kerala State Film Awards 2025 Winner List Kerala State Film Awards
Advertisment