'मेरा ची-ची तू आजा वापस', सुनीता आहूजा का छलका दर्द, तलाक रूमर्स के बीच गोविंदा से की ये रिक्वेस्ट

Sunita Ahuja Request Govinda: सुनीता आहूजा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा से इमोशनल अपील की है. इसी के साथ सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें 90 के दशक के गोविंदा पसंद है और उन्हें उनकी याद आती है.

Sunita Ahuja Request Govinda: सुनीता आहूजा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा से इमोशनल अपील की है. इसी के साथ सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें 90 के दशक के गोविंदा पसंद है और उन्हें उनकी याद आती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sunita Ahuja-Govinda

Sunita Ahuja-Govinda Photograph: (Social Media)

Sunita Ahuja Request Govinda: गोविदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फिर (Govinda-Sunita Divorce Rumours) से उड़ रहे हैं. Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की है.  इस सब के बीच सुनीता ने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा से इमोशनल अपील की है. इसी के साथ सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें 90 के दशक के गोविंदा पसंद है और उन्हें उनकी याद आती है. 

Advertisment

‘गोविंदा को मेरे जितना कोई नहीं जान पाएगा’

सुनीता आहूजा ने 'ईट ट्रैवल रिपीट' को दिए इंटरव्यू में कहा कि गोविंदा को उनसे ज्यादा अच्छे से कोई नहीं जान सकता. उन्होंने कहा- 'गोविंदा को भूख कब लगती है मुझे ये पता होता है, इसको कोक कब चाहिए मुझे ये भी पता है. उसको एसिडिटी कब हो रही है मैं इसके बारे में भी जानती हूं. मेरे जितना गोविंदा को कभी कोई नहीं जान सकता और कभी जिंदगी में नहीं जानेगा. क्योंकि मैं उसे अंदर से प्यार करती हूं. कोई उसे कितना भी प्यार करले, लेकिन मेरा अंदर का प्यार है, मेरे जैसा प्यार गोविंदा को कोई नहीं कर सकता है.'

सुनीता ने गोविंदा से की रिक्वेस्ट

सुनीता से आगे जब सवाल पूछा गया कि उन्हें कौन सा गोविंदा पसंद है, 90s का या 2000 के दशक का? इस पर सुनीता ने जवाब दिया, 'मुझे 90 के दशक का गोविंदा पसंद है. मुझे वही गोविंदा पसंद हैं, पुराना वाला.' इसके बाद सुनीता ने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'वापस आजा गोविंदा तू यार,मेरा ची-ची तू आजा वापस ची-ची, आजा मेरे पास ची-ची.' हालांकि इस दौरान सुनीत मस्ती में हंसते हुए नजर आई. बता दें, एक तरफ जहां कपल के तलाक की अफवहा उड़ रही है तो दूसरी तरफ उनके वकील की ओर से स्टेटमेंट सामने आया है कि 'ऐसा कुछ नहीं है, पुरानी चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. गणपति पर पूरा परिवार साथ नजर आएगा.'

ये भी पढ़ें- 'डिवोर्स होने वाला है', एयरपोर्ट पर गोविंदा को देख भड़के लोग, लगाया चीटर का आरोप

ये भी पढ़ें- Sunita Ahuja ने Govinda से तलाक के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, एक्टर पर लगाए थे 'धोखाधड़ी' के आरोप

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours sunita ahuja video Govinda And Sunita Ahuja Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce
Advertisment