/newsnation/media/media_files/2025/08/22/sunita-ahuja-filed-petition-in-court-for-divorce-from-govinda-she-accused-actor-of-fraud-1-2025-08-22-16-36-33.jpg)
Govinda Sunita Ahuja Divorce
Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) एक बार फिर अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, दोनों के तलाक को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सुनीता आहूजा और गोविंदा का ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
कोर्ट तक पहुंचा गोविंदा और सुनीता का तलाक का मामला
आपको बता दें कि एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की जोड़ी फिर से सुर्खियों में है, इसकी वजह कोई खुशी की नहीं, बल्कि तलाक की खबरें हैं. Hauterrfly की रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता अहूजा ने गोविंदा पर धोखा देने और क्रूरता के गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी भी दी थी.
रिपोर्ट के अनुसार सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक की मांग की है जिसमें उन्होंने गोविंदा पर एडल्ट्री, क्रूरता और डेजर्शन जैसे आरोप लगाए हैं. सुनीता कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन गोविंदा ज्यादातर सुनवाइयों में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस खबर को सुनकर हर कोई दंग रह गया है. जी हां, इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है.
तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा दे चुकी हैं बयान
वहीं सुनीता आहूजा अब तक काई मीडिया इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर बयान दे चुकी हैं. अभी हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भी इस पर बात की थी. सुनीता अहूजा ने तलाक की खबरों को फर्जी बताया था.
ये भी पढ़ें: 'तुम मुस्लिम हो' ये कहकर मैचमेकर ने पार्टनर ढूंढने से कार दिया था मना, इस एक्ट्रेस ने किया रिवील