'तुम मुस्लिम हो' ये कहकर मैचमेकर ने पार्टनर ढूंढने से कर दिया था मना, इस एक्ट्रेस ने किया रिवील

Actress on Matchmaking: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Actress on Matchmaking: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress revealed matchmaker refused to find partner saying you are Muslim

Actress on Matchmaking

Actress on Matchmaking: टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार, जो कुसुम और वसुधा जैसे शो में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उन्होंने हाल ही में एक अजीबोगरीब अनुभव शेयर किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि पॉपुलर मैचमेकर सीमा तपारिया ने धर्म के कारण उनके मैचमेकिंग रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया था. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

सीमा तपारिया ने धर्म के आधार पर रिक्वेस्ट ठुकराई

आपको बता दें कि सीमा तपारिया, जो मुंबई की एक मशहूर मैरिज कंसल्टेंट हैं और इंडियन मैचमेकिंग रियलिटी सीरीज की स्टार भी हैं, दुनियाभर के लोगों को अरेंज मैरिज के लिए प्रोत्साहित करती हैं. इस शो के जरिए वो अपनी जोड़ी बनाने के तरीके और शादी से जुड़े हर पहलू पर खुलकर बात करती हैं.

वहीं नौशीन ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बहन ने सीमा तपारिया से मदद लेने का सोचा था. वो बताती हैं, 'ये शायद कोविड के दौरान की बात है. मेरी बहन ने कहा, 'यार, सही जीवनसाथी ढूंढना नहीं आता तुम्हें. कम से कम हम तुम्हारी मदद तो कर सकते हैं.'

'मैं मुसलमान पैदा हुई हूं'

नौशीन अली सरदार ने अपनी बहन को बताया कि अगर कोई उन्हें पसंद आता है, तो वो शादी करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी एक समस्या थी, जिसे उन्होंने स्पष्ट किया, 'मैं मुसलमान पैदा हुई हूं, लेकिन इस्लाम को नहीं मानती. मैं कैथोलिक, सिख या पंजाबी लड़के से शादी करने के लिए तैयार हूं.'

हालांकि, सीमा तपारिया की टीम ने ये कहते हुए उनकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी कि वो एक मुस्लिम लड़की के लिए मैच नहीं ढूंढ सकते. नौशीन की मां ईरानी और पिता पंजाबी हैं, और वो एक कैथोलिक समाज और स्कूल में पली-बढ़ी हैं.

नौशीन का रिएक्शन

वहीं नौशीन ने इस अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच और विचारधारा को समझने में उन्हें कोई समस्या नहीं थी, लेकिन सीमा तपारिया की टीम ने धर्म को एक बाधा के रूप में पेश किया, जो उन्हें अजीब लगा.

ये भी पढ़ें: 'ये बड़ी जीत है', आवारा कुत्तो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से झूम उठीं Rupali Ganguly, शेयर की ये पोस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sima taparia TV Actress Nausheen Ali Sardar Nausheen Ali Sardar
Advertisment