'ये बड़ी जीत है', आवारा कुत्तो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से झूम उठीं Rupali Ganguly, शेयर की ये पोस्ट

Rupali Ganguly On Sc Decision On Stray Dogs: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आवार कुत्तों को लेकर दिए गए फैसले पर खुशी जताई है.

Rupali Ganguly On Sc Decision On Stray Dogs: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आवार कुत्तों को लेकर दिए गए फैसले पर खुशी जताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rupali Ganguly was overjoyed with Supreme Court decision on stray dogs actress shared this post

Rupali Ganguly On Sc Decision On Stray Dogs

Rupali Ganguly On Sc Decision On Stray Dogs: टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में संशोधन के बाद अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, शुक्रवार (22 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि केवल रेबीज या अक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम भेजा जाएगा, जबकि बाकी आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को खिलाने, छोड़ने और गोद लेने से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

रूपाली गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत 

Advertisment

रूपाली गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बड़ी जीत बताते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'करुणा की एक बड़ी जीत! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को संशोधित करने और दिल्ली में आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं. ये कदम न केवल लोगों को रेबीज और ज्यादा पॉपुलेशन के खतरों से बचाता है, बल्कि हमारे बेजुबान साथियों को भी सम्मान के साथ जीने का मौका देता है. सच्ची प्रोग्रेस तब ही होती है जब करुणा और सुरक्षा एक साथ चलते हैं.'

पहले रूपाली गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की निंदा की थी

इससे पहले रूपाली गांगुली ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना की थी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा था कि कुत्तों को शेल्टर होम भेजकर हम दया नहीं दिखा रहे हैं, बल्कि उन्हें निर्वासित कर रहे हैं.

रूपाली ने लिखा था, 'हमारी परंपराओं में कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते हैं और अमावस्या पर उन्हें आशीर्वाद के लिए भोजन दिया जाता है. वो हमारी गलियों में पले-बढ़े हैं, दुकानों की रखवाली करते हैं, हमारे दरवाजों के बाहर इंतजार करते हैं और चोरों को भगाते हैं'. एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'अगर हम उन्हें अभी हटा देते हैं, तो असली खतरे आने से पहले ही हम अपने रक्षकों को खो देंगे, जैसे आग लगने से पहले अलार्म बंद कर देना. उन्हें दूर-दराज के शेल्टर में भेजना दया नहीं, बल्कि निर्वासन है. आवारा कुत्ते हमारे आस्था, संस्कृति और सुरक्षा का हिस्सा हैं.'

डॉग लवर हैं रूपाली गांगुली

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली एक डॉग लवर हैं और उनकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें हैं, जिनमें वो अपने डॉग्स के साथ नजर आती हैं. उन्होंने अपने सीरियल अनुपमा के सेट पर भी कई आवारा कुत्तों को पनाह दी है और उनकी पूरी देखभाल करती हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं अपने परिवार का मर्द हूं', इस एक्ट्रेस ने परिवार के दबाव में आकर क्यों कह डाली ये बात?

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Rupali Ganguly हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Rupali Ganguly news मनोरंजन की खबरें Rupali Ganguly On Sc Decision On Stray Dogs Rupali Ganguly On Stray Dogs
Advertisment