'मैं अपने परिवार का मर्द हूं', इस एक्ट्रेस ने परिवार के दबाव में आकर क्यों कह डाली ये बात?

Actress Freeze Eggs: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर पर ही फोकस किया है और शादी नहीं की है. बॉलीवुड में भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के दबाव के बीच एग्ज फ्रीज कराए हैं.

Actress Freeze Eggs: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर पर ही फोकस किया है और शादी नहीं की है. बॉलीवुड में भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के दबाव के बीच एग्ज फ्रीज कराए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
bollywood actress daisy shah why did say I am man of my family this under family pressure

Actress Freeze Eggs

Actress Freeze Eggs: बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा अपने करियर पर ध्यान दिया है. 40 साल की हो चुकी डेजी शाह ने अब तक शादी नहीं की है और इस बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी राय साझा की. हालांकि, डेजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लाइफ के बारे में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, लेकिन शादी के मामले में उन्होंने कभी जल्दीबाजी नहीं की. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

डेजी शाह की शादी को लेकर परिवार का दबाव

Advertisment

डेजी शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार ने भी उन्हें शादी करने के लिए कई बार कहा है. उन्होंने कहा, 'मेरे पापा के गुजरने के बाद जो भी इंसान मेरी जिंदगी में आया, उसे लगा कि वही हमारे परिवार का मर्द है. मेरी बहन के पति को भी हमेशा यही लगता था कि वही अकेला आदमी है जो हमारे परिवार के सारे फैसले लेगा. लेकिन मैं बैठकर सोचती थी नहीं, मैं ही अपने परिवार का मर्द हूं, तुम नहीं.'

शादी को लेकर डेजी ने कहा, 'क्या मुझे शादी के लिए कहा नहीं गया? बिल्कुल कहा गया. मेरे बड़े पापा जो अब दुर्भाग्यवश नहीं रहे, वही अकेले थे जिन्होंने मेरी मां और बहन को चुप कराया. वरना सब लोग मेरे पीछे पड़े रहते थे, 'शादी कर लो, शादी कर लो.' मेरे बड़े पापा कहते थे, 'लड़की इंडिपेंडेंट है अच्छी तरह से सेटल है और कितनी सेटल होगी? क्या लड़के के आने से ही सेटल होगी?' उनकी वजह से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि मुझ पर शादी का दबाव डाले.'

डेजी शाह की सोच और लाइफस्टाइल

डेजी शाह ने अपने जीवन के बारे में खुलकर बताया कि वो पूरी तरह से अपनी जिंदगी से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, 'अब तो मेरी मां भी कहती हैं, 'करनी है तो करो, नहीं करनी तो मत करो, कोई दिक्कत नहीं.' सवाल मुझपर ही आता है, 'क्या मुझे शादी करनी है?' और जिस तरह के रिश्ते मैं आजकल देख रही हूं, मुझे ईमानदारी से शादी करने का मन ही नहीं है.'

डेजी शाह ने ये भी कहा कि वो अपनी जिंदगी पूरी तरह से सेट कर चुकी हैं और खुद को पूरी तरह से सिक्योर महसूस करती हैं. डेजी ने कहा,  'मैं अपनी लाइफ में इतनी सिक्योर हूं कि मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है कि वो मुझे फाइनेंशियल तौर पर कम्प्लीट करे. क्योंकि मैं खुद ही अच्छी-खासी वेल-टू-डू हूं.'

डेजी शाह ने फ्रीज करवाए एग्ज

इसके अलावा, डेजी ने बताया कि उन्होंने अपनी एक दोस्त की सलाह पर एग्ज फ्रीज करवा लिए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी एक दोस्त ने मुझे ये सजेस्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'फ्यूचर का क्या पता है, क्या पता तुम्हें आगे जाकर बच्चे चाहिए हों. अगर तुम शादी नहीं करती हो तो और अपनी लेगेसी आगे बढ़ाना चाहती हो तो फ्रीज करके रख लो इसमें कोई हार्म नहीं है.'

ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर इस एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो हुआ था Leak, अब वर्षों बाद खुद दी सफाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Daisy Shah Daisy Shah Freeze Eggs Daisy Shah On Marriage Daisy Shah News
Advertisment