/newsnation/media/media_files/2025/08/23/govinda-3-2025-08-23-09-11-57.jpg)
Govinda Photograph: (Instagram @instantbollywood)
Govinda Viral Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की तलाक की खबरें एक बार फिर से उड़ने लगी हैं. खबर है कि सुनीता अहूजा ने गोविंदा पर धोखा देने और क्रूरता के गंभीर आरोप लगाए, इतना ही नहीं पिछले साल दिसंबर में सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी भी दी थी. इन सबके बीच एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका लुक बदला-बदसा नजरय आया. वहीं, अब लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा
बीते कई दिनों से गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में सुनीता ने एक व्लॉग में तलाक की अफवाहों (Govinda-Sunita Divorce Rumours) पर भी बात की थी.इन सब के बीच एक्टर गोविंदा को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जिसमें वह एकदम अलग अवतार में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. गोविंदा ऑल व्हाइट लुक में बेहद डेसिंग लग रहे थे. वहीं, चेहरे पर उनकी पतली मूंछे देख तो कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'भाई पहचान में नहीं आ रहे हैं.' वहीं, कुछ गोविंद का ट्रोल भी कर रहे हैं.
गोविंद पर भड़के यूजर्स
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/23/govinda-4-2025-08-23-09-36-14.jpg)
तलाक की अफवाहों पर कुछ लोग गोविंद पर भड़कते नजर आए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- 'धोखेबाज आदमी', दूसरे ने लिखा- 'भाई इस, उम्र में धोखे का आरोप लगा है.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'इसका 'डिवोर्स होने वाला है.' एक तरफ Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की है. तो वहीं, काई मीडिया इंटरव्यू में सुनीता ने इन खबरों को फर्जी बताया है.
ये भी पढ़ें- Sunita Ahuja ने Govinda से तलाक के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, एक्टर पर लगाए थे 'धोखाधड़ी' के आरोप