सुनील ग्रोवर ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को जल देते हुए आए नजर

महाकुंभ 2025 में आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक हर कोई पहुंच रहा है. हर कोई संगम नदी में आस्था की डुबकी लगा रहा है. वहीं अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी पहुंचे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर

Sunil Grover In Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी और अदा शर्मा जैसे तमाम सेलेब्स ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. जो कि फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का है. सुनील ग्रोवर ने भी संगम नदी में आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की है.

Advertisment

सुनील ग्रोवर ने लगाई डुबकी

सुनील ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई. सुनील ने पोस्ट में अपनी फीलिंग्स को बयां किया है और एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है. 

कैप्शन में लिखीं ये बात

उन्होंने लिखा- 'दिव्‍य, दैवी, ईश्‍वरीय, महाकुंभ 2025 में यहां आकर पवित्र महसूस कर रहा हूं. यहां डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जिसका बेसब्री से इंतजार था. इसी जल में कितने ही साधु, संत, ऋषि, मुनि, महात्मा हजारों वर्षों से आते रहे हैं. मैं संपूर्ण महसूस कर रहा हूं. हर किसी का आभार जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की. जय हो!'

रेमो डिसूजा भी पहुंचे थे

सुनील ग्रोवर से पहले रेमो डिसूजा ने भी वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह चेहरा छिपाकर प्रयागराज में घूमते नजर आए थे और बाद में गंगा स्नान और सूर्य को जल देते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया था. 

सपना चौधरी भी आई थी नजर

वहीं सुनील के अलावा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंची थीं. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 

सुनील का वर्कफ्रंट 

सुनील के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में मेन रोल में नजर आ रहे हैं. कॉमेडी शो के अलावा वह वेब सीरिज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत सरकार पर सोनू निगम ने साधा निशाना, इन सिंगर्स को पद्म श्री अवॉर्ड् ना मिलने पर फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें- महाकुंभ को लेकर सुनील शेट्टी और हेमा मालिनी ने फैंस से की खास अपील, कहा- 'सनातन धर्म की भक्ति के लिए...'

 

sangam Mahakumbh 2025 Shahi Snan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Mahakumbh 2025 Comedian Sunil Grover latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Sunil Grover In Mahakumbh
      
Advertisment