साउथ फिल्मों के ऑफर को ठुकरा देते हैं Suniel Shetty, खुद बताई ना करने की वजह

Suniel Shetty on Rejecting South Films: सुनील शेट्टी ने हाल ही में रिवील किया है कि वो साउथ फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह.

Suniel Shetty on Rejecting South Films: सुनील शेट्टी ने हाल ही में रिवील किया है कि वो साउथ फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Suniel Shetty

Suniel Shetty Photograph: (Suniel Shetty (Instagram))

Suniel Shetty on Rejecting South Films: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रहे हैं. फिर चाहे वो संजय दत्त हो, बॉबी देओल हो या फिर सैफ अली खान, हर कोई साउथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा रहा है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी ने साउथ फिल्मों को ठुकरा दिया है. एक्टर ने हाल ही में रिवील किया कि क्यों वो साउथ में काम नहीं करना चाहते हैं.

Advertisment

क्यों ठुकरा देते हैं ऑफर?

हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि क्यों वो साउथ फिल्मों के ऑफर को ठुकरा देते हैं.  सुनील शेट्टी ने कहा- 'मुझे (साउथ फिल्म इंडस्ट्री से) ऑफर मिलते हैं, लेकिन बदकिस्मती से, आप देखेंगे कि हमें नेगेटिव रोल्स के ही ऑफर मिलते हैं. वो हिंदी हीरोज को पावरफुल बनाना चाहते हैं, लेकिन एक विलेन के नजरिए से. ये स्क्रीन और दर्शकों के लिए अच्छा है. लेकिन यही एक चीज है जो मुझे पसंद नहीं है.'  यही वजह है कि वो साउथ फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं. 

इस साउथ फिल्म में किया था काम? 

बता दें, भले ही सुनील शेट्टी अब साउथ फिल्में करने से मना कर देते हैं, लेकिन वो पहले एक साउथ फिल्म में काम कर चुके हैं. साल 2020 में एक्टर ने रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'दरबार' (Darbar) में नेगेटिव रोल प्ले किया था, इस फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं,  सुनील शेट्टी ने दरबार में काम करने को लेकर कहा कि ये फिल्म सिर्फ रजनीकांत की वजह से उन्होंने की थी. सुनील ने कहा- 'मैंने रजनी सर के साथ एक फिल्म की थी, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं उनके साथ काम करने का मौका पाना चाहता था.' वहीं, कुछ समय पहले सुनील ने तुलु फिल्म 'जय' में कैमियो किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इन तीन कंटेस्टेंट्स का टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना, फिनाले से पहले होंगे बेघर?

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: OTT में हिंदी में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें कहां देखें?

Suniel Shetty south films
Advertisment