/newsnation/media/media_files/2025/11/27/kantara-chapter-1-3-2025-11-27-17-16-25.jpg)
Kantara Chapter 1 Photograph: (Hombale Films)
Kantara Chapter 1 Hindi OTT: हर हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है. वहीं, ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था और ये 31 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम भी की जा चुकी है. लेकिन हिंदी भाषा के दर्शकों इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जो अब खत्म हो चुका है. जानते हैं, 'कंतारा चैप्टर 1' का हिंदी वर्जन कहां देख सकेत हैं.
हिंदी में कहां हुई रिलीज?
'कांतारा चैप्टर 1' 31 अक्टूबर को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन प्रीमियर हो गई थी. वहीं, अब इसका हिंदी वर्जन भी मेकर्स ने जारी कर दिया है. 27 नवंबर, से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम की जा चुकी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये खबर शेयर करते हुए लिखा है, "कांतारा की शानदार दहाड़ गूंज रही है, अब हिंदी में कांतारा लीजेंड चैप्टर 1 प्राइम पर." अब, फैंस अपनी पसंद की भाषा के अनुसार फिल्म देख सकते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
कांतारा फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म कदंब राजवंश के बैकड्रॉप पर बेस्ड है, जब दुष्ट राजा और राजकुमारी वन देवताओं-पंजुर्ली और गुलिगा को पकड़ना चाहते थे. ये फिल्म दिखाती है कि कैसे बर्मे नाम का एक युवक मूर्तियों और जंगल के लोगों को दुष्ट राजवंश से बचाता है. बता दें फिल्म में बर्मे का किरदार ऋषभ शेट्टी ने निभाया है. और वो अपने लोगों को बचाने के लिए जी जान लगा देता है. बता दें, इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकार अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- 'Kantara Chapter 1' के इस सीन को शूट करते वक्त डर गए थे गुलशन देवैया, बोलें- 'जलने का खतरा था'
ये भी पढ़ें- TRP Report: अनुपमा ने फिर मारी बाजी, तो टॉप 5 में इस शो की हुई एंट्री, बिग बॉस 19 ने भी बनाई जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us