/newsnation/media/media_files/2025/10/15/gulshan-devaiah-2025-10-15-08-45-00.jpg)
Gulshan Devaiah Photograph: (hombale films)
Gulshan Devaiah On Kantara Chapter 1: साउथ इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्याद की ग्रॉस कमाई कर ली है, वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच चूका है. इस फिल्म की शानदार कमाई के साथ- साथ इसकी कहानी, सिनेमेटोग्राफी और किरदारों की भी जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आए गुलशन देवैया ने शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है.
शूट करते वक्त डर गए थे गुलशन
गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने 'कांतारा चैप्टर 1' में 'राजा कूलशेखर' का किरदार निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में गुलशन ने फिल्म में अपने डेथ और जंगल में हुए लड़ाई सीन के बारे में बताया. एक्टर ने कहा- 'कूलशेखर के डेथ सीन और बर्मे के बीच के बड़े वॉर सीक्वेंस में ग्रीन स्क्रीन का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. मेरे सारे सीन ग्रीन स्क्रीन के बिना शूट किया गया है. जब मुझे सीन में दौड़ना होता था, तो ध्यान रखना पड़ता था कि आग कहां है, वरना जलने का खतरा था. घोड़ा और आग असली थी, सिर्फ खून नकली था.'
21 रातों में हुआ सीन शूट
गुलशन ने आगे ये भी बताया कि इस सीन को शूट करने के लिए 21 रातें लगी थी. उन्होंने कहा- 'शूट करने के लिए 21 रातें लगानी पड़ी थी और यह शूटिंग एक साथ नहीं बल्कि 2-3 अलग-अलग ब्लॉक्स में हुई थी. मैं 10 दिन शूट करता, फिर गुलिगा वाला हिस्सा शूट हुआ और फिर मैं वापस लौटा.' वहीं, 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर अब लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीजी की जाएगी. तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अमेजन प्राइम पर नवंबर के आखिर तक स्ट्रीम की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने खुद को शाहरुख खान से किया कंपेयर, सक्सेस और स्ट्रग्ल को लेकर कह डाली ये बात
ये भी पढ़ें- पानवाले की वजह से 1200 करोड़ के मालिक बने विवेक ओबेरॉय, 'वन-नाइट स्टैंड' पर कही ये बात