Punjabi Singer on periods: पॉपुलर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) को 'मम्मी नू पसंद' और 'जानी तेरा ना' गानों के लिए जाना जाता है, सिंगर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में सिंगर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पहले पीरियड्स पर भी बात की. चलिए जानते हैं सिंगर ने क्या कुछ कहा है.
Advertisment
पीरियड्स को लेकर क्या बोलीं?
हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में सुनंदा शर्मा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे, तब उन्होंने अपनी मां के बजाए अपने पिता को इस बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा- ' हमारे स्कूल में कभी हमें पीरियड्स के बारे में नहीं बताया गया. हमारे घर में भी कभी किसी ने पीरियड के बारे में नहीं बताया था. पीरियड्स के बारे में मेरी पहली बातचीत मेरे पिता के साथ हुई थी. मेरा रिश्ता मेरे पिता के साथ इतना गहरा था कि मैंने पीरियड्स के बारे में अपनी मम्मा को नहीं बताया था, बल्कि सीधी मैं अपने पापा के पास भागी हुई गई थी.'
'पापा, पता नहीं क्या हो गया'
सुनंदा शर्मा ने आगे कहा- 'मैंने कहा था- पापा, पता नहीं क्या हो गया, मैंने हमेशा अपने पापा के साथ खुलकर बात की है.' बता दें, सुनंदा का अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. हालांकि साल 2023 में उनके पिता इस दुनिया को छोड़ चले गए. एक पुराने इंटरव्यू में सुनंदा ने अपने पिता को खोने के बाद कहा था कि 'वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जिनके पास मां-बाप दोनों होते हैं.' बता दें, कुछ समय पहले सुनंदा शर्मा ने मिस्ट्री मैन संग तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि वो एक रिश्ते में हैं. हालांकि सिंगर ने लड़के का चेहरा रिवील नहीं किया था.