रूपाली गांगुली ने सरकार से की टीवी कलाकारों के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग, बोलीं- 'हम भी मेहनत करते हैं'

Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors: टीवी की अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली ने हाल ही में टीवी कलाकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की सरकार से मांग की है.

Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors: टीवी की अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली ने हाल ही में टीवी कलाकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की सरकार से मांग की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rupali Ganguly demanded national award for TV actors from indian government said We also work hard

Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors

Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors: हाल ही में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स (National Film Awards) में बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकारों को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया. इनमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे सितारे शामिल हैं. लेकिन इस बीच लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Gaguly) ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है, जो अब चर्चा में आ गया है. उन्होंने कहा टेलीविजन कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कारों में स्थान क्यों नहीं दिया जाता?

Advertisment

'टीवी कलाकारों के लिए कोई नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं?'

आपको बता दें कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के साथ एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने साफ शब्दों में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'फिल्मी सितारों के लिए, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हैं, लेकिन टीवी कलाकारों के लिए कुछ नहीं है. हम भी उतनी ही मेहनत करते हैं.'

'कोविड के दौरान भी हमने बिना रुके काम किया'

रूपाली ने बताया कि टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकार लंबे शेड्यूल, कम संसाधन और निरंतर काम के बावजूद हमेशा पीछे छूट जाते हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोविड-19 महामारी के कठिन समय में भी टेलीविजन शो लगातार चलते रहे और कलाकार बिना रुके काम करते रहे. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब कोई फिल्म स्टार लगातार एक-दो दिन काम करता है, तो वो बड़ी खबर बन जाती है. लेकिन किसी ने ये नहीं देखा कि हमने कोविड के दौरान कैसे बिना रुके शूटिंग की.'  

सरकार से की अपील

वहीं इंटरव्यू के लास्ट में रूपाली गांगुली ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि टेलीविजन कलाकारों को भी वही मान्यता मिलनी चाहिए जो फिल्म कलाकारों को दी जाती है. उन्होंने कहा, 'हम भी मेहनत करते हैं, हमारी भी प्रतिभा और प्रतिबद्धता को सम्मान मिलना चाहिए. सरकार से अनुरोध है कि हमारे प्रयासों को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी जाए.'

ये भी पढ़ें: अंधविश्वास की वजह से श्रीदेवी को प्रपोज नहीं कर पाए रजनीकांत, बत्ती हुई गुल और बदल गई दोनों की जिंदगी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें National Film Award 71st National Film Award Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors Rupali Gaguly
      
Advertisment