अंधविश्वास की वजह से श्रीदेवी को प्रपोज नहीं कर पाए रजनीकांत, बत्ती हुई गुल और बदल गई दोनों की जिंदगी

Rajnikanth-Sridevi: रजनीकांत श्रीदेवी से प्यार करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस को प्रपोज करने से पहले कुछ ऐसा हुआ कि साउथ सुपरस्टार ने अपान फैसला बदल दिया.

Rajnikanth-Sridevi: रजनीकांत श्रीदेवी से प्यार करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस को प्रपोज करने से पहले कुछ ऐसा हुआ कि साउथ सुपरस्टार ने अपान फैसला बदल दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rajnikanth-Sridevi (1)

Rajnikanth-Sridevi Photograph: (Social Media)

Rajnikanth-Sridevi: मेगास्टार रजनीकांत कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.  उन्होंने तमिल के साथ तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. वो कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं. जिनमें से एक दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी रही हैं. श्रीदेवी और रजनीकांत ने एक साथ करीब 19 फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे, यहां तक कि जब श्रीदेवी 16 साल की ही थीं तब ही रजनीकांत ने उनसे शादी का फैसला कर लिया था. 

Advertisment

प्रपोज करना चाहते थे रजनीकांत

रजनीकांत और श्रीदेवी ने 'रानूवा वीरन', 'पोक्किरी राजा', 'चालबाज' जैसी कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान एक्टर उनसे प्यार करने लगे थे. रजनीकांत ने अपनी मां से भी ये कह दिया था कि जब श्रीदेवी 16 साल की हो जाएंगे तो वो उनसे शादी कर लगें. रजनीकांत ने तो एक्ट्रेस को प्रपोज करने का भी प्लान बना लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर एक बार श्रीदेवी के घर हाउसवॉर्मिंग पार्टी में गए थे और वहां वो एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

बत्ती हुई गुल और बदल गई जिंदगी

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्ममेकर के. बालचंदर ने बताया था कि रजनीकांत श्रीदेवी को लेकर काफी सीरियस थे. एक बार वो एक्ट्रेस को प्रपोज करने उनके घर भी चले गए थे. लेकिन तभी अचानक बिजली चली गई और घर में अंधेरा छा गया था जिसके बाद रजनीकांत को लगा कि ये एक  अपशकुन है. जिसके बाद एक्टर रजनीकांत बिना प्रपोज करे ही घर से चले गए और उन्होंने श्रीदेवी से इस बारे में कभी बात नहीं की. फिर रजनीकांत ने लता से 1981 में शादी कर ली थी और श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी.

ये भी पढ़ें- 'अब्बा पर गया है', 7 महीने के बेटे को ट्रोल करने पर भड़की Devoleena Bhattacharjee, साइबर सेल में दर्ज किया केस

ये भी पढ़ें- सस्पेंस-थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर रहेगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Actress Sridevi Sridevi south star rajnikantha Rajnikanth
Advertisment