Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son: टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हाल ही में नजर आईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके छोटे बेटे को सोशल मीडिया पर नफरत का सामना करना पड़ रहा है. देवोलीना ने बताया कि उनके सात महीने के बेटे जॉय को इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स ने निशाना बनाया है. इस निगेटिविटी का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटिया कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए और साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है. चलिए हम आपको इसके बाजरे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
देवोलीना ने मांगी साइबर क्राइम से मदद
देवोलीना ने बताया कि उनके बेटे के बारे में इंस्टाग्राम पर दो हजार से ज्यादा नेगटिव कमेंट्स आए हैं. जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से बातचीत भी शेयर की और उनसे मदद मांगी. साथ ही, उन्होंने उन यूजर्स के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, जिन्होंने उनके पेज पर इस तरह के कमेंट्स किए थे.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/04/erh-2025-08-04-13-47-06.jpg)
देवोलीना ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
देवोलीना ने अपनी एक पोस्ट में लिखा,'अब क्या कहूं, 8900+ कमेंट्स आए हैं. इनमें से अगर 2000 भी नेगेटिव मान लूं, तो भी 7 हजार से ज्यादा पॉजिटिव कमेंट्स हैं. मेरे बच्चे के लिए प्यार, प्रार्थना, आशीर्वाद और सुरक्षा के लिए आप सभी का धन्यवाद. इसका बहुत मतलब है. साथ ही, सभी माताओं से अनुरोध है कि वो हमेशा बुलियों और ट्रोल्स के खिलाफ खड़ी हों, खासकर जब बात उनके बच्चों की हो. सबसे मजबूत ढाल बनें. सचमुच ऐसा लग रहा है जैसे कोई युद्ध जीत गई हूं. एक बार फिर, आप सभी और इंडियन साइबर पुलिस का खास धन्यवाद.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/04/rt5rtyt-2025-08-04-13-47-15.jpg)
यूजर्स कर रहे स्पोर्ट
फैंस ने भी देवोलीना का भरपूर समर्थन किया. जी हां, एक यूजर में लिखा, 'एक छोटे बच्चे के खिलाफ ऐसे कमैंट्स करने की हिम्मत कैसे हुई, जो सिर्फ सात महीने का है? स्टैंड लेने और दूसरों के लिए उदाहरण बनने के लिए धन्यवाद. ये ताकत बहुत लोगों को प्रेरित करेगी.'
ये भी पढ़ें: अली गोनी ने जैस्मिन भसीन से रचाई शादी? दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल