'अब्बा पर गया है', 7 महीने के बेटे को ट्रोल करने पर भड़की Devoleena Bhattacharjee, साइबर सेल में दर्ज किया केस

Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son: देवोलीना भट्टाचार्जी के 7 महीने के बेटे जॉय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिससे बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क उठी हैं.

Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son: देवोलीना भट्टाचार्जी के 7 महीने के बेटे जॉय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिससे बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क उठी हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Devoleena Bhattacharjee gets angry on trolling of 7 month old son colour filed case in cyber cell

Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son

Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son: टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हाल ही में नजर आईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके छोटे बेटे को सोशल मीडिया पर नफरत का सामना करना पड़ रहा है. देवोलीना ने बताया कि उनके सात महीने के बेटे जॉय को इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स ने निशाना बनाया है. इस निगेटिविटी का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटिया कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए और साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है. चलिए हम आपको इसके बाजरे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

देवोलीना ने मांगी साइबर क्राइम से मदद

देवोलीना ने बताया कि उनके बेटे के बारे में इंस्टाग्राम पर दो हजार से ज्यादा नेगटिव कमेंट्स आए हैं. जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से बातचीत भी शेयर की और उनसे मदद मांगी. साथ ही, उन्होंने उन यूजर्स के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, जिन्होंने उनके पेज पर इस तरह के कमेंट्स किए थे.

erh

देवोलीना ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात 

देवोलीना ने अपनी एक पोस्ट में लिखा,'अब क्या कहूं, 8900+ कमेंट्स आए हैं. इनमें से अगर 2000 भी नेगेटिव मान लूं, तो भी 7 हजार से ज्यादा पॉजिटिव कमेंट्स हैं. मेरे बच्चे के लिए प्यार, प्रार्थना, आशीर्वाद और सुरक्षा के लिए आप सभी का धन्यवाद. इसका बहुत मतलब है. साथ ही, सभी माताओं से अनुरोध है कि वो हमेशा बुलियों और ट्रोल्स के खिलाफ खड़ी हों, खासकर जब बात उनके बच्चों की हो. सबसे मजबूत ढाल बनें. सचमुच ऐसा लग रहा है जैसे कोई युद्ध जीत गई हूं. एक बार फिर, आप सभी और इंडियन साइबर पुलिस का खास धन्यवाद.'

rt5rtyt

यूजर्स कर रहे स्पोर्ट

फैंस ने भी देवोलीना का भरपूर समर्थन किया. जी हां, एक यूजर में लिखा, 'एक छोटे बच्चे के खिलाफ ऐसे कमैंट्स करने की हिम्मत कैसे हुई, जो सिर्फ सात महीने का है? स्टैंड लेने और दूसरों के लिए उदाहरण बनने के लिए धन्यवाद. ये ताकत बहुत लोगों को प्रेरित करेगी.'

ये भी पढ़ें: अली गोनी ने जैस्मिन भसीन से रचाई शादी? दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Devoleena Bhattacharjee news Devoleena Bhattacharjee Instagram Devoleena Bhattacharjee Haters Devoleena Bhattacharjee baby Devoleena bhattacharjee Devoleena Bhattacharjee Angry On Negative comments On Her son
Advertisment