/newsnation/media/media_files/2025/08/04/ali-goni-married-jasmin-bhasin-both-wedding-photos-viral-on-social-media-2025-08-04-13-21-34.jpg)
Aly Goni Jasmin Bhasin Wedding
Aly Goni Jasmin Bhasin Wedding: अली गोनी और जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं. वहीं दोनों को टीवी का सबसे क्यूट कपल्स में से एक माना जाता है. जी हां, दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
ऐसे में हाल ही में अली और जैस्मिन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में जैस्मिन लाल रंग की शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अली ने सफेद शेरवानी पहनी है. ये रोमांटिक तस्वीरें देखकर फैंस काफी खुश और हैरान भी हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने शादी कर ली है? तो चलिए इस खबर में जानते हैं इन तस्वीरों की सच्चाई.
क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई?
दरअसल, इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन ये साफ करना जरूरी है कि अली और जैस्मिन ने अभी तक शादी नहीं की है. ये तस्वीरें एआई (Artificial Intelligence) तकनीक से बनाई गई हैं और एक फैन पेज ने इन्हें शेयर किया है. बावजूद इसके, फैंस ने इस बात को बहुत पसंद किया और कमेंट्स कर के दोनों को शादी की बधाई दी.
जानकारी के मुताबिक, अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक साथ रहने की शुरुआत की है. वहीं वो अक्सर अपने व्लॉग्स में अपनी जिंदगी के पल फैंस के साथ शेयर करते हैं और अपने लिव-इन रिलेशनशिप की खबर भी दी है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और बिग बॉस के बाद से उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. वो साथ में ट्रिप्स पर जाते हैं और जैस्मिन अक्सर अली के घर कश्मीर भी
जाती हैं, जहां वो त्योहार भी साथ में मनाते हैं. इसलिए फिलहाल शादी की खबर सिर्फ अफवाह है, लेकिन फैंस दोनों की जोड़ी को हमेशा प्यार करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 'लड़कों का सिर्फ शरीर देखती है', शिल्पा शेट्टी ने सरेआम उड़ाया अपनी बहन शमिता का मजाक