Saiyaara Aactor Ahaan Panday Eating Scorpions: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. जी हां, रिलीज के 17 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 299.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 475 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. वहीं फिल्म की सफलता के साथ-साथ अहान पांडे और उनकी को-एक्ट्रेस अनीत पड्डा को भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. दोनों स्टार्स को लोग 'नेशनल क्रश' कहने लगे हैं और फैंस इन्हें बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार्स मानने लगे हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर अहान पांडे का एक ऐसा वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है.
वायरल वीडियो से मचा बवाल
सैयारा की जबरदस्त कमाई के बीच अहान पांडे का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्राई किया हुआ बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अहान किसी विदेशी देश में घूमते हुए एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर जाते हैं, जहां मगरमच्छ और बिच्छू जैसे एक्सोटिक फूड आइटम बिक रहे होते हैं. वो हिम्मत करके एक फ्राइड बिच्छू खाते हैं और मजाक में कहते हैं, 'ये तो पिज़्जा जैसा लग रहा है.'
ट्रोलर्स के निशाने पर आए अहान
ऐसे में इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं. जहां एक ओर कुछ लोग इसे साहसिक और मज़ेदार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स अहान पांडे पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ब्राह्मण होकर भी इनसे ये उम्मीद नहीं थी.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सबका क्रश, खुद निकला भ्रष्ट.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'पंडित के नाम पे कलंक है ये तो.' एक यूजर ने लिखा, 'नाम डुबो के रख दिया ब्राह्मण का.' हालांकि, दूसरी ओर कई फैंस ने अहान का समर्थन भी किया और कहा, 'हमें फर्क नहीं पड़ता, हमें अहान फिर भी पसंद है.'
ये भी पढ़ें: 'अब्बा पर गया है', 7 महीने के बेटे को ट्रोल करने पर भड़की Devoleena Bhattacharjee, साइबर सेल में दर्ज किया केस