/newsnation/media/media_files/2025/08/13/sumbul-touqeer-2025-08-13-11-12-05.jpg)
TV ACTRESS Photograph: (INSTAGRAM)
TV Actress: टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों को दिलों पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. जब एक्ट्रेस 6 साल की थी तो उनेक पैरेंट्स का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्हें और उनकी बहन को पिता ने अकेले ही पाला. अब सालों पर एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है और कहा है कि उन्हें मां की जरूरत नहीं है. साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपने पिता की दूसरी शादी को लेकर भी बात की है. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस का क्या नाम है.
कौन है ये टीवी एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, टीवी सीरियल ‘इमली’ से खूब मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की, जिन्हें बिग बॉस 16 में भी देखा गया था. अब लंबे समय के बाद सुम्बुल टीवी पर नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ से वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बात की. नयनदीप रक्षित संग बातचीत में सुम्बुल ने अपने पैरेंट्स के तलाक और पिता की दूसरी शादी पर बात करते हुए कहा- 'मैं 6 साल की थी जब मेरे पेरेंट्स ने डिवोर्स ले लिया. बहुत टाइम तक तो मुझे पता ही नहीं था कि मेरे मां-बाप अलग हो चुके हैं. क्योंकि उन्होंने हमारे सामने कभी झगड़ा नहीं किया. मां हमसे मिलने आती थी. हम साथ घूमते-फिरते थे.'
मां की नहीं है जरूरत
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने आगे कहा- 'मुझे खुशी है कि मेरे माता-पिता ने अपने रिश्ते में हुई खटपट का असर हम पर नहीं पड़ने दिया.' बता दें, बिग बॉस 16 के घर से बाहर आने के बाद सुम्बुल ने अपने पिता की दूसरी शादी करवाई थी. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे और मेरी बहन को मां नहीं चाहिए. केयोंकि जब जरूरत थी तो पिता ने हमें संभाल लिया और अब हमें नहीं चाहिए. लेकिन मेरे पापा को पार्टनर चाहिए, क्योंकि हम हमेशा उनके साथ नहीं होंगे. ऐसे में कोई तो होगा उनका ख्याल रखने के लिए.'
ये भी पढ़ें- 'ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं', Jaya Bachchan की हरकत देख भड़कीं कंगना, एक्ट्रेस को बताया लड़ाकू
ये भी पढ़ें-15 अगस्त का हफ्ता होगा एक्शन और सस्पेंस से भरा, OTT और थिएटर्स पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज