'ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं', Jaya Bachchan की हरकत देख भड़कीं कंगना, एक्ट्रेस को बताया लड़ाकू

Kangana Reaction on Jaya Bachchan Video: कंगना रनौत ने जया बच्चन के वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्शन दिया है. जिसमें एक्ट्रेस एक शख्स को धक्का मारते नजर आ रही हैं.

Kangana Reaction on Jaya Bachchan Video: कंगना रनौत ने जया बच्चन के वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्शन दिया है. जिसमें एक्ट्रेस एक शख्स को धक्का मारते नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kangana Ranaut -Jaya Bachchan

Kangana Ranaut -Jaya Bachchan Photograph: (Social Media)

Kangana Reaction on Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कभी अपने बयान तो कभी अपने गुस्सैल बिहेवियर के लिए जया आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. अब हाल ही में एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स ने सेल्फी लेनी चाही तो एक्ट्रेस उसे धक्का देती नजर आ रही हैं. वहीं, अब वीडियो देख एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भड़क गई हैं. उन्होंने जया बच्चन को खरी खोटी सुनाई है.

जया बच्चन की हरकत पर भड़कीं कंगना

Advertisment
Kangana Ranaut  Post
Kangana Ranaut Post Photograph: (Instagram)

जया बच्चन का वीडियो (Jaya Bachchan Video) देखने के बाद कंगना रनौत ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और निंदा करते हुए लिखा- 'सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला. लोग इनके नखरें झेलते हैं, क्योंकि ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं.' इस दौरान जया ने अपने सिर पर लाल रंग की टोपी पहनी थी. ऐसे में कंगना ने आगे लिखा- 'यह टोपी इनके सिर पर मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया जी खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह, ये बहुत ही अपमानजनक  है.' वहीं, कंगना के अलावा सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स जया को ट्रोल कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो में क्या कह रहीं जया?

वायरल वीडियो में जया बच्चन लाल रंग की टोपी में नजर आ रही हैं. वो कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किसी से बात कर रही थी, तभी एक आदमी उनके पास आता है और सेल्फी लेने लगता है. इतने पर ही जया अपना आपा खो देती हैं और उस आदमी को धक्का मारती हैं. जया यही नहीं रूकती है वो शख्स से  कहती हैं- 'क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?' जया बच्चन के चेहरे पर इस दौरान गुस्सा नजरा आता है वहीं, वो तरह से डर जाता है. इस दौरान जया के साथ शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी नजर आ रही हैं. वो जया बच्चन की हरकत देख पहले तो इधर उधर देखती हैं और फिर क्लब की ओर चल पड़ती हैं.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त का हफ्ता होगा एक्शन और सस्पेंस से भरा, OTT और थिएटर्स पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Kangana Ranaut Jaya Bachchan Jaya Bachchan video actress jaya bachchan Jaya Bachchan attitude Jaya Bachchan Controversy Jaya Bachchan Video Viral
Advertisment