शूटिंग सेट पर बिगड़ी सुंबुल तौकीर की तबीयत, जानें एक्ट्रेस को क्या हो गया?

Sumbul Touqeer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की तबीयत खराब होते नजर आ रही है.

Sumbul Touqeer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की तबीयत खराब होते नजर आ रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
sumbul touqeer (2)

sumbul touqeer Photograph: (sumbul touqeer social media)

Sumbul Touqeer: टीवी शो ‘इमली’से घर-घर पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) इन दिनों नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ (Itti Si Khushi) में नजर आ रही हैं. अब हाल ही में शो के सेट से सुम्बुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की तबीयत खराब होते नजर आ रही है. सामने आई वीडियो में सुम्बुल के को-एक्टर ने उन्हें कहते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, आखिर अचानक से सेट पर एक्ट्रेस को क्या हो गया.

Advertisment

सुंबुल तौकीर को क्या हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, सुंबुल तौकीर अपने शो ‘इत्ती सी खुशी’ की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान अचानक से उनका बीपी लॉ हो गया. इस वजह से एक्ट्रेस सेट पर सही से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. उनके कोस्टार और सेट पर मौजूद बाकी लोगों ने एक्ट्रेस को पकड़ा. एक्ट्रेस को कोस्टार ने इस दौरान उनसे कहा कि अगर उन्हें खड़े होने में दिक्कत हो रही है तो वो उन्हें गोद में उठा लेंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया और सभी लोगों से कहा कि उन्हें छोड़ दिया जाए. हालांकि बाद में एक्ट्रेस की तबीयत ठीक हो गई थी.

फैंस जता रहे चिंता

वहीं, अब एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद से फैंस उनकी चिंता करने लगे हैं. शो की बात करें तो  'इत्ती सी खुशी' शो में एक्ट्रेस  अन्विता दिवेकर का रोल प्ले कर रही हैं. जो अपनी मां के निधन के बाद अपेन पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रही है, क्योंकि उसके पिता को शराब की लत है. बता दें, रियल लाइफ में भी सुंबुल अपने परिवार को संभाल रही हैं. एक्ट्रेस जब बेहद छोटी थी तो उनके  माता-पिता का तलाक हो गया था, वहीं उनके पिता घर की देखभाल करते तो हैं, लेकिन सुंभुल अपने पिता और बहन का ख्याल रखती हैं. उन्होंने अपने पिता की दूसरी शादी भी करवाई थी.

ये भी पढ़ें- 'लाइफ खत्म हो जाती है', कैंसर में काम ना करने को लेकर हिना खान ने कही ये बात

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या 'नॉन वेजिटेरियन' है खुद को स्पिरिचुअल बताने वाली तान्या मित्तल? 'चिकन रोटी' वाला वीडियो वायरल
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sumbul Touqeer sumbul touqeer khan मनोरंजन न्यूज़ sumbul touqeer Health
Advertisment