/newsnation/media/media_files/2025/10/06/hina-khan-8-2025-10-06-11-49-52.jpg)
HINA KHAN Photograph: (HINA KHAN INSTAGRAM)
Hina Khan: टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हो गया था. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस इस बीमारी से जंग लड़ रही हैं. हालांकि इस दौरान हिना ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और वो लगातार काम करती रही. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वहीं, अब हिना पहले से बेहतर है और इस बीमारी को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करती रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कैंसर के खिलाफ समाज में बनी धारणाओं के बारे में बात की.
कैंसर मरीजों को किया जागरूक
हिना खान ने हाल ही में न्यूज एजेंसी ANI संग बातचीत में कैंसर से अपनी लड़ाई और परिवार से मिलने वाले सपोर्ट पर बात की. इस दौरान उन्होंने कैंसर से जूझ रहे मरीजों को जागरूक भी किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये सोच रखना कि कैंसर के मरीज घर बैठे कुछ ना करें और उनकी जिंदगी खत्म हो जाए, सच नहीं है. कुछ दिन मुश्किल होते हैं, लेकिन उसके बाद आप काम पर वापस लौट सकते हैं. आपके पास वो इच्छा शक्ति, वो ताकत और अपने परिवार का प्यार होना चाहिए.'
#WATCH | Surat, Gujarat: Cancer survivor and actor Hina Khan says, "...This taboo that a Cancer patient has to sit at home and do nothing, and that their life is over, is not true. A few days are difficult but after that, you can get back to work. You should have that will, that… pic.twitter.com/Cg9NaSHljW
— ANI (@ANI) October 4, 2025
हमेशा एक्टिंग करना चाहती हैं हिना
हिना खान ने आगे कहा कि जब तक उनका शरीर साथ देगा, वो हमेशा एक्टिंग करती रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा- 'आपकी मेंटल हेल्थ की मजबूती सबसे जरूरी है.'इसलिए, आपको मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए और खुश रहना चाहिए. अगर आपको लगता है कि कैंसर जैसी बीमारी कुछ नहीं है, तो ये सच कुछ नहीं है.' बता दें हिना ने पिछले साल जून में इंस्टाग्राम पर के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा किया था. वहीं, इस साल एक्ट्रेस ने अपेन लॉन्ग टाइम बयफ्रेंड रॉकी से शादी की. वहीं, इन दिनों वो अपने पति के साथ शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या 'नॉन वेजिटेरियन' है खुद को स्पिरिचुअल बताने वाली तान्या मित्तल? 'चिकन रोटी' वाला वीडियो वायरल