Bigg Boss 19: क्या 'नॉन वेजिटेरियन' है खुद को स्पिरिचुअल बताने वाली तान्या मित्तल? 'चिकन रोटी' वाला वीडियो वायरल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'चिकन रोटी' की बात करती नजर आ रही हैं.

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'चिकन रोटी' की बात करती नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tanya Mittal (3)

Tanya Mittal Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जिनका गेम लोगों को पसंद आ रहा है. इन्हीं में से एक नाम तान्या मित्तल का है, जो घर में अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर फेमस हैं. आलीशान बंगले से लेकर दुबई में बकलावा खाने जाने तक तान्या अपनी कई बातों को लेकर चर्चा में रहती है. इस बीच खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताने वाली तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें  'नॉन वेजिटेरियन' बता रहे हैं.

Advertisment

स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हैं तान्या मित्तल? 

तान्या मित्तल (Tanya Mittal) जब बिग बॉस के घर में आई थी तो उन्होंने खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था. एक्ट्रेस अक्सर मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. इतना ही बिग बॉस के घर में भी अक्सर तान्या मंत्र जाप करते, हाथ जोड़ती नजर आती है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'चिकन रोटी' का जिक्र करती नजर आ रही है. ऐसे में यूजर्स ने उनके पूराने वीडियो को नए के साथ जोड़कर बना दिया है. जिसमें शरुआत में तान्या ने कहा था कि वो  नॉन वेज को हाथ भी नहीं लगाती हैं और प्योर वेजिटेरियन हैं.

तान्या को दोगली और झूठी बता रहे लोग

तान्या के वीडियो की जो शरुआती क्लिप है, उसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो नॉन वेज और अंडे के बर्तनों को हाथ नहीं लगाएंगी. वहीं, वीडियो में आगे वह अमाल मलिक( Amaal Malik) से खाना खाने के लिए कह रही है. तभी वह बोलती है- 'खालें चिकन रोटी, मुझे भी भूख लग रही है.' ऐसे में लोग उन्हें दोगली कह रहे हैं. कोई कह रहा है कि वो नॉन वेज खाती है तो कोई कह रहा है कि उन्होंने अमाल से चिकन खाने के लिए कहा था. हालांकि वीडियो में ऐसा कही नहीं दिख रहा है कि तान्या ने खुद चिकन खाया हो.

ये भी पढ़ें- पिता ने दी जान से मारने की धमकी, हाथ आया स्टारडम तो सबकुछ छोड़ संन्यासी बन गया था ये एक्टर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Updates amaal malik Bigg Boss 19: tanya mittal
Advertisment