/newsnation/media/media_files/2025/10/06/tanya-mittal-3-2025-10-06-10-52-33.jpg)
Tanya Mittal Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जिनका गेम लोगों को पसंद आ रहा है. इन्हीं में से एक नाम तान्या मित्तल का है, जो घर में अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर फेमस हैं. आलीशान बंगले से लेकर दुबई में बकलावा खाने जाने तक तान्या अपनी कई बातों को लेकर चर्चा में रहती है. इस बीच खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताने वाली तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें 'नॉन वेजिटेरियन' बता रहे हैं.
स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) जब बिग बॉस के घर में आई थी तो उन्होंने खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था. एक्ट्रेस अक्सर मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. इतना ही बिग बॉस के घर में भी अक्सर तान्या मंत्र जाप करते, हाथ जोड़ती नजर आती है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'चिकन रोटी' का जिक्र करती नजर आ रही है. ऐसे में यूजर्स ने उनके पूराने वीडियो को नए के साथ जोड़कर बना दिया है. जिसमें शरुआत में तान्या ने कहा था कि वो नॉन वेज को हाथ भी नहीं लगाती हैं और प्योर वेजिटेरियन हैं.
What a dogali #TanyaMittal
— विनय ताऊ (@CloxeFighter) October 4, 2025
In start of the #BiggBoss19, she claimed that she is a satvik hindu and called herself a spiritual influencer 😢
And she can't touch chicken and eggs.
After some days to amaal :- khale chicken Roti mujhe bhi bhukh lag rahi hai...🤢👇👇👇👇 pic.twitter.com/9hmx8R9uio
तान्या को दोगली और झूठी बता रहे लोग
तान्या के वीडियो की जो शरुआती क्लिप है, उसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो नॉन वेज और अंडे के बर्तनों को हाथ नहीं लगाएंगी. वहीं, वीडियो में आगे वह अमाल मलिक( Amaal Malik) से खाना खाने के लिए कह रही है. तभी वह बोलती है- 'खालें चिकन रोटी, मुझे भी भूख लग रही है.' ऐसे में लोग उन्हें दोगली कह रहे हैं. कोई कह रहा है कि वो नॉन वेज खाती है तो कोई कह रहा है कि उन्होंने अमाल से चिकन खाने के लिए कहा था. हालांकि वीडियो में ऐसा कही नहीं दिख रहा है कि तान्या ने खुद चिकन खाया हो.
ये भी पढ़ें- पिता ने दी जान से मारने की धमकी, हाथ आया स्टारडम तो सबकुछ छोड़ संन्यासी बन गया था ये एक्टर