पिता ने दी जान से मारने की धमकी, हाथ आया स्टारडम तो सबकुछ छोड़ संन्यासी बन गया था ये एक्टर

Bollywood Actors: हम जिस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं, वो जब अपने करियर के पीक पर था तो सबकुछ छोड़ संन्यासी बन गया था. चलिए जानते हैं, इनका नाम.

Bollywood Actors: हम जिस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं, वो जब अपने करियर के पीक पर था तो सबकुछ छोड़ संन्यासी बन गया था. चलिए जानते हैं, इनका नाम.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vinod Khanna

Vinod Khanna Photograph: (Social Media X)

Bollywood Actors: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत विलने बनकर की थी, लेकिन फिर हीरो बनकर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज किया है. इन सितारों को विलेन हो या फिर हीरो, हर एक रोल में ऑडियंस ने पसंद किया है. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जो रहे हैं, जिनके पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं जब ये एक्टर अपने करियर के पीक पर था तो ये सबकुछ छोड़  संन्यासी बन गया था. चलिए जानते हैं, क्या है इस एक्टर का नाम.

Advertisment

क्या है इस एक्टर का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले विनोद खन्ना कि, जिनकी 6 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी  (Vinod Khanna Birth Anniversary) है. विनोद खन्ना का नाम बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है. भले ही उन्होंने  विलेन बनकर करियर की शुरुआत की लेकिन फिर वो हीरो बनकर फिल्मी परदे पर छा गए. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि, जब विनोद ने अपने पिता को बताया था कि वो एक्टर बनना चाहते हैं, तो वो बहुत गुस्सा हो गए थे. यहां तक कि एक्टर के पिता ने उन पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दे डाली थी और कहा था कि अगर विनोद एक्टिंग करेंगे तो वो उन्हें गोली मार देंगे.

स्टारडम छोड़ बन गए थे संन्यासी

विनोद खन्ना को इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बराबर स्टारडम वाला एक्टर माना जाता था. एक्टर ने खूब नाम कमाया, लेकिन जब एक्टर स्टारडम के पीक पर थे उनके पास पैसा, ग्लैमर और शोहरत, सब कुछ था तब वो सबकुछ छोड़ अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े. विनोद खन्ना  शुरुआत में ओशो के पुणे स्थित आश्रम में जाना शुरू किया. फिर वो अपनी शूटिंग भी वहीं रखने लगे. लगी बाद में वो एक्टिंग छोड़ अमेरिका के ओरेगोन स्थित रजनीशपुरम आश्रम चले गए. आश्रम में विनोद खन्ना रजनीश की माला पहने घूमते थे. लेकन फिर एक्टर ने इंडस्ट्री में वापसी की. 

पांच सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी

ओशो के साथ पांच साल बिताने के बाद विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. एक्टर को   'इंसाफ' और 'सत्यमेव जयते' जैसी दो हिट फिल्मों में देखा गया. कहा जाता है कि एक्टर के लिए ओशो को छोड़ना मुश्किल था. विनोद खन्ना ने अपने आखिरी दिनों में सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में काम किया था. आखिरी बार उन्हें साल 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में देखा गया था.  एक्टर को एडवांस ब्लैडर कैंसर की गंभीर बीमारी थी, जिस वजह से 2017 में उनका निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें- 'हम सभी नर्वस हैं', Sunny Kaushal ने भाभी Katrina की प्रेग्नेंसी पर दिया ये रिएक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Vinod Khanna Life Vinod Khanna Films latest news in Hindi vinod khanna birth anniversary vinod khanna
Advertisment