/newsnation/media/media_files/2025/10/05/sunny-kaushal-reacts-to-vicky-kaushal-katrina-kaif-pregnancy-said-we-are-all-nervous-2025-10-05-18-32-38.jpg)
Sunny Kaushal Reaction on Katrina Kaif Pregnancy
Sunny Kaushal Reaction on Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जी हां, हाल ही में इस कपल ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी, जिससे उनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं अब इस पर विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सनी कौशल ने क्या कहा?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान instantbollywood से बातचीत करते हुए सनी कौशल ने अपनी भाभी कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर कहा, 'अरे, खुशखबरी है और सभी को बहुत खुशी है. साथ ही हम सभी थोड़े नर्वस भी हैं कि आगे क्या होगा? इसलिए हम बस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं.'
सनी की इस प्यारी प्रतिक्रिया पर फैंस ने भी दिल खोलकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपको बहुत-बहुत बधाई.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'भगवान सब अच्छा करेंगे.' इसके साथ ही कई यूजर्स ने सनी और उनके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दीं और हमेशा खुश रहने की दुआ दी.
फैंस कर रहे हैं न्यू बॉर्न बेबी का इंतजार
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसे में हाल ही में कपल ने एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों की बाढ़ आ गई. जिसके बाद अब हर किसी को बेसब्री से उस पल का इंतजार है जब विक्की और कैटरीना अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करेंगे.
कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय किया था. इसके बाद फिलहाल वो किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: अंशुला कपूर की सगाई पर भावुक हुए भाई अर्जुन कपूर, बहन के लिए शेयर की स्पेशल पोस्ट