/newsnation/media/media_files/2025/11/07/sulakshana-pandit-2025-11-07-05-16-23.jpg)
Sulakshana Pandit Photograph: (@UltraBollywood/Youtube)
Sulakshana Pandit Life Story: हिंदी सिनेमा में 1970-80 में अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर जादू बिखेरने वाली सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. 71 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अंतिम सासं ली. सुलक्षणा ने 50 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है और अपनी ही फिल्मों में गाने भी गाए. करियर में तो उन्हें सफलता मिली, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी दर्द झेला. एक एक्टर ने उनके प्यार को ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से वो ताउम्र अकेली रही. इतना ही नहीं उनका मानसिक संतुलना भी बिगड़ गया था.
प्यार के लिए तड़पीं एक्ट्रेस
सुलक्षणा पंडित के अधूरी प्रेम कहानी की चर्चाएं काफी रही हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की. वह कोई और नहीं बल्कि 'शोले' के ठाकुर यानी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) थे.सुलक्षणा की मुलाकात संजीव से फिल्म उलझन के दौरान हुई थी. फिल्म के सेट पर सुलक्षणा संजीव कुमार को पसंद करने लगी थी. वहीं दूसरी तरफ संजीव कुमार एकतरफा हेमा मालिनी के प्यार में थे. हेमा मालिनी ने संजीव कुमार से शादी का प्रस्ताव ठुकराया वहीं, संजीव ने सुलक्षणा के प्यार को ठुकरा दिया था. जिसके बाद ना तो संजीव ने कभी शादी की और ना ही सुलक्षणा ने. हैरानी की बात तो ये है कि सुलक्षणा का निधन संजीव कुमार की पुण्यतिथि के दिन हुआ.
खो बैठीं थी दिमागी संतुलन
बता दें, जब 1985 में संजीव कुमार इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे, तब से ही सुलक्षणा डिप्रेशन में रहने लगी थीं. वे मानसिक रूप से बीमार हो गई और उन्हें अकेले में ही रहना पसंद था. फिर वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से भी गायब हो गई. साल 2005 में खबर आई थी कि एक्ट्रेस बाथरूम में गिर गई थी और उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई थी. इस हादसे के बाद एक्ट्रेस की चार सर्जरी हुई थी और फिर उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होने लगी थी. फिर एक्ट्रेस बस अपने कमरे में रहती थी, रेडियो सुनती थीं. वहीं, आखिरी समय में एक्ट्रेस अपनी बहन विजेता पंडित और बहनोई संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ मुंबई में रहती थी.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़े- नहीं रहे KGF फेम हरीश राय, इस गंभीर कैंसर ने ली एक्टर की जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us