एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sulakshana Pandit Death: हिंदी सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है.

Sulakshana Pandit Death: हिंदी सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Actress and singer Sulakshana Pandit passes away at age 71

Sulakshana Pandit Death

Sulakshana Pandit Death: हिंदी सिनेमा में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. सुलक्षणा पंडित हिंदी  सिनेमा की वो हस्ती थीं, जिन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन गायिकी बल्कि अपनी अदाकरी से दर्शकों के दिल पर सालों तक राज किया. लेकिन आज  6 नंवबर को उन्होंने 71 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

Advertisment

बीमार चल रही थीं सुलक्षणा पंडित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलक्षणा पंडित कुछ समय बीमार चल रही थीं. उन्हें क्या हुआ था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और उनके लिए दुख जता रहे हैं. खबर है कि उन्होंने नानावती अस्पताल में आखिरी सांस ली. 

सुलक्षणा पंडित को फिल्म फेयर अवॉर्ड से किया गया था सम्मनित 

सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में एक संगीत घराने में हुआ था. सुलक्षणा के चाचा जसराज एक महान शास्त्रीय सिंगर थे. सुलक्षणा की तीन बहनें और तीन भाई थे. बचपन से ही फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाली सुलक्षणा एक बेहतरीन सिंगर के साथ ही एक्ट्रेस भी थीं और कई फिल्मों में काम भी किया है. महज 9 साल की उम्र से ही सुलक्षणा ने गाना शुरू कर दिया था और 1967 में रिलीज हुई एक फिल्म में गाना भी गाया था. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म संकल्प के गाने 'तू ही सागर है तू ही किनारा' के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मनित किया गया था. 

ताउम्र अकेली रहीं सुलक्षणा 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की. उनके और दिंवगत एक्टर संजीव कुमार के बीच एक अनकही कहानी रही जिसने उनके जीवन में गहरा प्रभाव छोड़ा. इसके अलावा, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं और वित्तीय चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा था. उनके जाने से फिल्म और संगीत जगत को घेहरा सदमा लगा है. 

ये भी पढ़ें: 'भीख मांगने का ये कौन सा तरीका है?', Pawan Singh की वाइफ Jyoti Singh ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, तो यूजर्स ने किए ऐसे कमैंट्स

Sulakshana Pandit Passes Away Sulakshana Pandit Death
Advertisment